उत्तराखंड
अभिषेक शर्मा का चला जादू, कुलदीप यादव चमके; भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीत लिया फाइनल का टिकट
भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हरा दिया है और इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। बांग्लादेश को अब पाकिस्तान के साथ नॉक आउट मुकाबला खेलना है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले खेलते हुए 168 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में 75 रन बनाए, वहीं हार्दिक पांड्या ने 38 रनों का योगदान दिया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन बनाकर आलआउट हो गई। बांग्लादेश के सैफ हस्सन ने 69 रनों की पारी खेली तो कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए वरुण चक्रवर्ती और बुमराह को दो-दो विकेट मिले।
बता दें टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को पहले बैटिंग का न्योता मिला। भारत का 3 ओवर में स्कोर 17 रन था, लेकिन अगले 3 ओवरों में गिल और अभिषेक ने मिलकर 55 रन ठोक डाले। इससे पावरप्ले में भारत ने बिना विकेट गंवाए 72 रन बना लिए थे। गिल को शुरुआत तो मिली, लेकिन वो 29 रन बनाकर आउट हो गए।
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 74 रनों की पारी खेली थी। अभिषेक के आउट होने के बाद रन रेट पर ब्रेक लग गई थी। अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने कुछ ताबड़तोड़ बैटिंग शॉट लगाते हुए टीम इंडिया का स्कोर 160 पार ले जाने में अहम योगदान दिया। इसे गजब का संयोग ही कहा जा सकता है कि श्रीलंका ने भी पिछले मैच में बांग्लादेश के सामने 168 रन बनाए थे। बांग्लादेश उस मैच को 4 विकेट से जीती थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बिग ब्रेकिंग: लाल किले के पास इको वैन में धमाका, कई लोगों की मौत। दिल्ली में हाई अलर्ट…
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
















Subscribe Our channel

