देश
Sarkari Yojana: इन परिवारों को मिलेगी 30,000 रुपए की आर्थिक मदद, जानें किसे और कैसे…
Sarkari Yojana: सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाए जा रही है। लेकिन आमजन को इन योजनाओं के बारें में पता नहीं होता जिस वजह से उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार की ऐसी ही एक योजना है नेशनल फैमिली बेनिफिट स्कीम है। जिसके तहत कुछ परिवारों को 30 हजार रुपए तक की आर्थिक मदद की जाती है। आइए जानते है इस योजना के तहत किसे और कैसे लाभ मिलेगा।
बताया जा रहा है कि देश में करोड़ों आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार हैं. यदि इनके कमाने वाला किसी कारणवस गुजर जाता है तो इनके परिवार के सामने खाने-पीने के भी लाले पड़ जाते है। ऐसे में सरकार की इस योजना है के तहत यदि किसी कारणवश परिवार में कमाने वाला यानि मुखिया की अगर मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 30,000 रुपए आर्थिक मदद सरकार की ओर से की जाती है।उसके लिए परिवार के सदस्य को कुछ जूरूरी डॅाक्यूमेंटेशन करनाी होगा। जिसके बाद मदद सीधी उसके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
जरूरी शर्त
- परिवार का मुखिया यानि जिसकी मौत हो चुकी है, उसकी उम्र 18 से 60 साल के बीच होना अनिवार्य है।
- परिवार की सालाना आय 46 हजार रुपए सालाना से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- शहरी क्षेत्र के लिए यह सीमा 56 हजार रुपए तक रखी गई है।
- इस योजना के तहत दस्तावेज आधारकार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मुखिया का गुजर जाने का प्रमाण पत्र, बैंक खाते की जानकारी, मोबाइल नंबर, मुखिया का आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
यदि आप पात्र हैं और नेशनल फैमिली बेनिफिट योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। यही नहीं आप अपने गांव के प्रधान या वार्ड मेंबर से भी संपर्क कर स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं। प्रमाणिकता के बाद आपको 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद भेज दी जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
