दुनिया
श्रद्धा: ब्रिटेन में बनेगा पहला जगन्नाथ मंदिर, इस भारतीय मूल के अरबपति ने दान किए ₹250 करोड़…
श्रद्धा: ब्रिटेन में बनेगा पहला जगन्नाथ मंदिर, इस भारतीय मूल के अरबपति ने दान किए ₹250 करोड़। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में देश का पहला जगन्नाथ मंदिर बनने जा रहा है। इसके लिए ओडिया मूल के बिजनेसमैन बिस्वनाथ पटनायक ने 254 करोड़ रुपए दान किए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मंदिर निर्माण का पहला चरण अगले साल के खत्म होने तक पूरा हो जाएगा। मंदिर का निर्माण चैरिटी कमीशन इन इंग्लैंड में रजिस्टर्ड श्री जगन्नाथ सोसाइटी (SJS) करवा रही है।
रिपोर्ट की मानें तो लंदन में ‘श्री जगन्नाथ मंदिर’ के लिए लगभग 15 एकड़ जमीन खरीदने की तैयारी की जा रही है। ओडिशा मूल के विश्वनाथ पटनायक ने मंदिर पर काम कर रहे ब्रिटिश चैरिटी को यह राशि देने की बात कही है। पटनायक फिननेस्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष और संस्थापक हैं जो EV समेत कई क्षेत्रों में निवेश करती है। यह मंदिर यूरोप में जगन्नाथ संस्कृति का प्रतीक और लाखों भक्तों व पर्यटकों को आकर्षित करने वाला तीर्थ स्थल होगा।
कौन हैं विश्वनाथ पटनायक?
पटनायक फिननेस्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष और संस्थापक हैं, जो नवीकरणीय, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), हाइड्रोजन लोकोमोटिव आदि में निवेश करता है। बताया जा रहा है कि बैंकर से कारोबारी बने पटनायक ने एमबीए, एलएलबी और अर्थशास्त्र में बीए किया है।
कई वर्षों तक बैंकिंग क्षेत्र में काम करने के बाद पटनायक ने 2009 में उद्यमिता में कदम रखा। पटनायक ने हाल ही में ओडिशा में ईवी-हाइड्रोजन ट्रक और वाणिज्यिक भारी वाहन विनिर्माण संयंत्र में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना साझा की है। हेल्थकेयर, फिनटेक, रिन्यूएबल एनर्जी से लेकर दुबई में गोल्ड रिफाइनरी और बुलियन ट्रेडिंग तक, पटनायक का निवेश एक विविध पोर्टफोलियो में है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
