उत्तराखंड
कैट 2023 में रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड, इतने छात्रों ने किया आवेदन…
कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 (CAT 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 30% बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रबंधन संस्थान (IIM) में एमबीए में प्रवेश लेने के इच्छुक लगभग 3.3 लाख आवेदकों ने कैट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।
वर्ष 2022 में 2.55 लाख अभ्यर्थियों ने कैट 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जो 2021 की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि और श्रेणी के आवेदकों के लिए 6 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है। वर्ष 2020 की बात करें तो रजिस्ट्रेशन करने वालों में 2.27 लाख छात्र-छात्राएं थे 2021 में 2.29 लाख, 2022 – 2.55 लाख और 2023 में 3.3 लाख हो गया।
कुल संख्या में 75,000 आवेदनों की वृद्धि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 2023 के लिए कैट रजिस्ट्रेशन विंडो 21 सितंबर को सुबह 11 बजे बंद कर दी गई। जिन अभ्यर्थियों ने एंट्रेंस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, उनका एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी कर दिया जाएगा।
शेड्यूल के मुताबिक कैट परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड हर हाल में डाउनलोड करना होगा। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें