उत्तराखंड
Weather Update: उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 25 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम…
उत्तराखंड में बारिश जहां तबाही मचा रही है। वहीं अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने आगामी 25 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते है आपके जिले में मौसम कैसा रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने 21 जुलाई शाम और कल 22 जुलाई सुबह को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
वहीं प्रदेश के अधिकाश जिलों में मौसम विभाग ने 25 जुलाई तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही लोगों को बिजली गिरने को लेकर बेहद सतर्कता बरतने की बात की है । ऐसे में विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। गौरतलब है कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की आशंका बढ़ जाती है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में नदियों का जल स्तर भी बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हल्द्वानी बना अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का केंद्र, 5 दिन चलेगा ‘फेंसिंग का महासंग्राम’
त्योहारी सीजन से पहले उत्तराखंड में जीएसटी की संशोधित दरें जारी
कमिश्नर गढ़वाल ने लिया आपदा का जायजा
मुख्यमंत्री धामी ने वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया
सेफ्टी ऑडिट सर्टीफिकेट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने वैली ब्रिज से शुरू कराई वाहनों की आवाजाही
