उत्तराखंड
उत्तराखंड में हादसों का सोमवार, अलग-अलग हादसों में मासूम बच्चों सहित नौ लोगों की मौत, कई गंभीर घायल…
उत्तराखंड में सोमवार का दिन हादसो का दिन रहा। प्रदेश में आज हुए अलग-अलग हादसों में नौ लोगों की जान चली गई। तो वहीं 11 लोग गंभीर घायल हो गए। कई परिवारों में कोहराम मच गया तो वहीं कई परिवारों में सावन की खुशियां मातम में पसर गई। मरने वालों में मासूम बच्चे भी शामिल है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। तो वहीं घायलों का इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। गुड़ मंडी के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दो अलग-अलग बाइको को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक मां-बेटे और पोता बताए जा रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं आज सुबह पौड़ी की तहसील सतपुली में जलाभिषेक करने से पूर्व नदी में नहा रही दो युवतियां डूब गई। जिससे उनकी मौत हो गई। नैनीलात के कालाढूंगी में पर्यटकों की कार खाई में गिरने से 2 की मौत हो गई जबकि 5 घायल हो गए। घायलों का चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। वहीं हल्द्वानी में दो बाइकों की भिडंत से एक की मौत हो गई। जबकि इस घटना में चार घायल हो गए। नैनीताल के ही रामनगर में शार्टकट के चक्कर में नदी पार करते हुए सुरक्षा गार्ड की डूबने से मौत हो गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सेफ्टी ऑडिट सर्टीफिकेट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने वैली ब्रिज से शुरू कराई वाहनों की आवाजाही
बड़ी राहतः पूरी मसूरी रोड व नवनिर्मित कोठालगेट वैली ब्रिज के सेफ्टी ऑडिट के बाद देहरादून-मसूरी रोड पर यातायात हुआ सुचारू
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
