उत्तराखंड
ISRO में वैज्ञानिक बनी श्रीनगर की स्नेहा नेगी, संघर्ष से पाया मुकाम
उत्तराखंड की बेटियां अपनी प्रतिभा के दम पर हर क्षेत्र में लोहा मनवा रही हैं। सेना, खेल, थिएटर, प्रशासनिक पदों में अग्रणी रहकर ये बेटियां देवभूमि का नाम रोशन कर रही हैं। अब एक और बेटी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। श्रीनगर गढ़वाल की रहने वाली स्नेहा नेगी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। स्नेहा नेगी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान यानी इसरो में वैज्ञानिक बनी है।
स्नेहा अभी आईआईएससी बेंगलुरु से एमटेक कर रही हैं साल 2021 में गेट एग्जाम में उन्होंने ऑल इंडिया में 80वीं रैंक हासिल की थी। हाल ही में स्नेहा ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान में कंप्यूटर साइंस से संबंधित वैज्ञानिकों के पदों के लिए भर्ती में भाग लिया था, इस भर्ती का परिणाम आ गया है और इसमें स्नेहा को सफलता मिली है। अब वो इसरो में वैज्ञानिक बनीं हैं। ऐसे में स्नेहा बतौर वैज्ञनिक अपनी सेवाएं इसरो को देंगी। बेटी की उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। स्नेहा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। भले ही स्नेहा की सफलता पर लोगों को नाज हो रहा हो, लेकिन स्नेहा के संघर्ष और मेहनत से कोई वाकिफ नहीं है बचपन में ही स्नेहा के सिर से पिता का साया उठ गया था, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और मेहनत के दम पर आज वैज्ञानिक बनी हैं।
बता दें कि स्नेहा नेगी मूलरूप से रुद्रप्रयाग के सतेराखाल के सुप्री गांव की निवासी है, लेकिन स्नेहा बचपन से ही श्रीकोट गंगानाली में रहती हैं। उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगानाली से अपनी पढ़ाई की, कक्षा छठवीं में उनका चयन नवोदय विद्यालय सतुधार पौड़ी में हुआ जहां से स्नेहा ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई में प्रखर बुद्धि की स्नेहा नेगी ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुडदौड़ी पौड़ी से बीटेक किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
स्वास्थ विभाग की प्रदेश के सभी बाल चिकित्सकों से अपील, दो साल से कम उम्र के बच्चों को प्रतिबंधित सिरप न लिखें…
