उत्तराखंड
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 469 के स्कोर पर सिमटी, मोहम्मद सिराज ने झटके 4 विकेट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन 469 रन बनाकर पहली पारी में सिमट गई। दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 142 रन ही दूसरे दिन जोड़े। बता दें कि टीम की तरफ से ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 163 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ के बल्ले से 121 रनों की पारी देखने को मिली इन दोनों बल्लेबाजों ने 285 (408) रन की साझेदारी करते हुए टीम को संकट से उबारा।
वहीं एलेक्स केरी ने 69 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। शामी और ठाकुर को दो-दो विकेट मिले वहीं रविंद्र जडेजा को भी एक विकेट मिला। बता दें कि इस मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने विशाल स्कोर रखा है। अब देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज किस तरह इसका जवाब दे देंगे।
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सेफ्टी ऑडिट सर्टीफिकेट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने वैली ब्रिज से शुरू कराई वाहनों की आवाजाही
बड़ी राहतः पूरी मसूरी रोड व नवनिर्मित कोठालगेट वैली ब्रिज के सेफ्टी ऑडिट के बाद देहरादून-मसूरी रोड पर यातायात हुआ सुचारू
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
