उत्तराखंड
Uttarakhand News: नैनीताल जानें का बना रहे है प्लान तो पढ़ ले ये खबर, वरना झेलनी पड़ेगी मुसीबत…
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। सरोवर नगरी सैलानियों से गुलजार है। अगर आप भी नैनीताल घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। बताया जा रहा है कि नैनीताल में उमड़ रही भीड़ को काबू करने के लिए खास प्लान बना रही है। नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए हल्द्वानी के आसपास और नैनीताल के नजदीक वाली जगह में पार्किंग को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।
बता दें कि हल्द्वानी से नैनीताल जो लोग बस से जाना चाहते हैं तो उनके लिए बड़ी चुनौती सामने आ रही है। नैनीताल जाने वाली बसों में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है और सीट के लिए मारामारी हो रही है। जून के माह में यहां पर्यटकों की और भीड़ होगी। जिसको देखते हुए पुलिस अपना प्लान अभी से धरातल पर उतारने जा रही है। इस बार पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती कैंची धाम में पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराना है। ऐसे में नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए हल्द्वानी के आसपास और नैनीताल के नजदीक वाली जगह में पार्किंग को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जिससे नैनीताल में पार्किंग फुल होने के बाद बाहर से आने वाले वाहनों को रूसी बाय पास और अन्य पार्किंग स्थल पर रोका जाएगा। वाहनों का दबाव ज्यादा हुआ तो हल्द्वानी से भी वाहनों का डायवर्जन किया जा सकता है। अगर नैनीताल और आसपास के पर्यटन वाली जगहों में आवाजाही बढ़ी और वाहनों का दबाव बहुत ही ज्यादा बढ़ गया तो भवाली में भी वाहनों को रोका जा सकता है। पर्यटकों को शटल सेवा द्वारा नैनीताल भेजा जा सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं में आपके सेवा को मिले स्मरण रखने का बल, इस तरह रखे तैयारीःडीएम
रुद्रप्रयाग : 50वां स्वर्ण क्रीड़ा समारोह का हुआ आयोजन
डेंगू रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड में पहली थ्री डी 3D प्रिंटेड कस्टमाइज्ड हिप इम्प्लांट सर्जरी सफल
सिंधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब
