उत्तराखंड
Uttarakhand News: प्रदेश में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, यहां टूटा ग्लेशियर, आवाजाही बंद…
उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम में भी ग्लेशियर टूट गया है। ये ग्लेशियर केदारनाथ पैदल मार्ग के भैरव गदेरा में ग्लेशियर टूटा है। जिससे चारधाम यात्रा को लेकर परेशानी बढ़ गई है। ग्लेशियर से मार्ग की तबाही देख वहां काम कर रहे श्रमिक भी हैरान है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केदारनाथ पैदल मार्ग के भैरव गदेरा में ग्लेशियर टूटा है। ग्लेशियर टूटने से पैदल मार्ग का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है। जिसके चलते वहां की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है। ग्लेशियर ने श्रमिकों के बनाए रास्ते को पूरी तरह तबाह कर दिया है। जो रास्ता कल तक घोड़े, खच्चर और आम श्रद्धालुओं के जाने के लिए बहुत शानदार बन गया था, उसका आज वजूद ही मिट गया।
गौरतलब हो कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, जिसके चलते केदारनाथ धाम में इन दिनों बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है, परन्तु लगातार बर्फ़बारी के चलते यहाँ की मुश्किलें और काफी बढ़ गई हैं। चार धाम यात्रा 2023 शुरू होने से पहले खराब मौसम लगातार मुसीबत बनता जा रहा है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से यात्रा की तैयारी में जुटी जिला प्रशासन की टीमों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें