देहरादून
बौद्ध धर्म गुरु लूडिंग खेनबो लामा का पार्थिव शरीर विशेष विमान से दून लाया गया…
डोईवाला। सोमवार शाम बौद्ध धर्म गुरु लूडिंग खेनबो लामा का पार्थिव शरीर विशेष विमान से देहरादून लाया गया। नगोर पाल एवं चौडेन मोन्सटिक संस्थान मांडुवाला, देहरादून के मठाध्यक्ष लूडिंग खेनबो लामा का बिहार में बीते 28 दिसंबर को निधन होने पर धर्मगुरु के पार्थिव शरीर को बिहार से विशेष चार्टेड विमान द्वारा सोमवार शाम करीब तीन बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया।
सांसद लद्दाख जमयांग सेरिंग नामग्याल व तीन अन्य धर्म-गुरु उनके पार्थिव शरीर को लेकर बिहार से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बौद्ध धर्म गुरु के पार्थिव शरीर को लेने के लिए कई बौद्ध धर्म गुरु और उनके अनुयायी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। विशेष विमान से पार्थिव शरीर को नीचे उतारने के बाद बौद्ध परंपरा के अनुसार सजाए एक विशेष वाहन द्वारा उनके पार्थिव शरीर को बाहर लाया गया।
एयरपोर्ट के बाहर सैकड़ों की संख्या में बौद्ध लोगों ने अपनी मान्यताओं के अनुसार उन्हें श्रद्धांजलि दी। बौद्ध वाद्य यंत्रों के साथ उनके पार्थिव शरीर को काफिले के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मांडुवाला देहरादून ले जाया गया।
जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर इस दौरान कार्यकारी परामर्शदाता स्टैनज़िन चोसपल,सचिव तेनज़िन रोना, खेंपो खेंटसे, गोनपो टी.बिस्ता, देहरादून के विभिन्न बौद्ध मठों के पदाधिकारी और 100-150 तिब्बतन नागरिक मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…





















Subscribe Our channel






