देहरादून
द होराइजन स्कूल के वैज्ञानिकों ने मॉडलों के माध्यमों से मानवीय जीवन में विज्ञान की महत्वता को समझाया…
डोईवाला। द होराइजन स्कूल जॉलीग्रांट में बुधवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बाल विज्ञानियों ने विभिन्न मॉडलों के माध्यमों से मानवीय जीवन में विज्ञान की महत्वता को समझाया।
प्रदर्शनी में विभिन्न मॉडलों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। जौलीग्रांट स्थित द होराइजन स्कूल परिसर में स्कूली बच्चों की ओर से विज्ञान व कम्युनिकेशन तकनीकी पर प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का मुख्य बिंदु रोबोटिक जीवन, कंप्यूटर यंत्र प्रणाली, विज्ञान और हस्तकला रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रिंसिपल आर्मी पब्लिक स्कूल गीतांजलि ने किया।
उन्होंने कहा की विज्ञान के बेहतर इस्तेमाल से मानवीय जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के यह नन्हे वैज्ञानिक आने वाले समय में अपनी प्रतिभा व योग्यता के दम पर पूरे देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करते हैं। छात्रों के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं होती बस उसको प्लेटफार्म देने की जरूरत होती है। आज के छात्र ही देश का भविष्य है। प्रदर्शनी में डिजिटल वेक्यूम क्लीनर, डिजिटल हाइट मीटर और 3D प्रिंटर पर आधारित मॉडल भी तैयार किए गए।
प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 11 तक के बच्चों द्वारा पवन ऊर्जा, शरीर परिसंचरण,भाषा व्याकरण रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सेव वाटर यंत्र प्रणाली, कम्युनिकेशन यंत्र, हैंड मेड फ्लावर, देवभूमि उत्तराखंड पर गढ़वाली संगीत पर नृत्य आदि के मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे। इन मॉडलों के अतिरिक्त बच्चों द्वारा बनाए गए फायर फाइटर, ब्लाइंड स्टिक, द्रोण, कॉमर्स सिटी, बास्केटबॉल ग्राउंड, योगा के मॉडल, भारतीय स्वतंत्रता के सभी आंदोलन की यात्रा आजादी के मॉडल और वर्किंग इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नमेंट में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट अदालत की मॉडल भी पेश किए गए।
प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा ने कहा कि इन मॉडलों से बच्चों में रचनात्मक और सृजनात्मक क्षमता का विकास होता है इस अवसर पर अतिथि मिसिस अलका नेगी, शिप्रा माथुर, डॉ अति ओबरॉय, मिसेज पूजा शर्मा, कैप्टन टी एस रावत, स्कूल प्रबंधक कैप्टन ए के शर्मा, प्रीति चौहान, रिचा शर्मा, विकास गुप्ता, सुरेंद्र चौहान, संदीप मेहता, राहुल, टीना सिंह, पायल, अंजली शर्मा, मीरा चमोली, बीना, अंकिता चौहान, कल्पना कोठारी, कल्पना जदली, स्वीटी डिमरी, पूजा रावत, ममता खन्ना,ज्योति अग्रवाल, प्रीति गुसाईं, प्रीति गैरोला, गीता शुद्ध रेनू बाला आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें