उत्तराखंड
Uttarakhand News: शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, करेंगे ये काम तो मिलेगा अतिरिक्त वेतन, विद्यार्थियों को भी मलेगा लाभ…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। विभाग द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के लिए मजबूती से आगे बढने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। साथ ही बच्चों की अच्छी तैयारी के लिए शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। जो शिक्षक बोर्ड तैयारी के लिए अतिरिक्त समय देगा उसे अतिरिक्त मानदेय देने की घोषणा की गई है।
बोर्ड परीक्षा के अच्छे परीणाम के लिए छात्रों को छुट्टियों के दिनों में भी एक्स्ट्रा क्लासेस दी जाएंगी। जिसके लिए शिक्षकों को भी अतिरिक्त मानदेय मिलेगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही बोर्ड की परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी जाएगी। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई बेहतर हो और बोर्ड में एक बेहतर स्थान उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों का बन पाए इसके लिए ये फैसला लिया गया है।
वहीं महानिदेशक द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि कठिन विषयों में शिक्षकों के द्वारा अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन कराया जाये। जो शिक्षक अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन करेंगें उन्हें प्रोत्साहन के रूप में मानदेय एवं प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया जायेगा। इस दौरान वर्ष बोर्ड परीक्षाफल को उत्कृष्ठ स्तर पर ले जाने के लिए प्रेरित किया गयां, साथ ही प्रोत्साहित किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
