उत्तराखंड
Sarkari Yojana: उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, अब मोटरसाइकिल बनेगी रोजगार का जरिया, ऐसे करें आवेदन…
Sarkari Yojana: उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने के लिए शासन द्वारा बड़े कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में युवाओं के लिए मोटरसाइकिल से जुड़ी शानदार योजना है। पर्वतीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री टैक्सी मोटरसाइकिल योजना (Mukhyamantri Taxi Motorcycle Yojana Uttarakhand) से जुड़ युवा पैसा कमा सकते है। कई युवा इस योजना से जुड़ चुके है। अगर आप भी रोजगार करना और आत्मनिर्भर बनाना चाहते है तो ये योजना आपके लिए काम की है। आइए जानते है इसके बारें में।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत दो साल पहले मोटरसाइकिल टैक्सी योजना शुरू की गई थी। इस योजना से जुड़ कर नैनीताल के कई युवा रोजगार अपना चुके है। इस योजना के तहत कोई भी युवा कॉपरेटिव बैंक से लोन लेकर अपना स्वरोजगार शुरू कर सकता है। सहकारिता विभाग के अंतर्गत इस योजना में स्कूटी और मोटरसाइकिल के लिए सरकार की ओर से दो साल के लिए 60 हजार रुपये से लेकर एक लाख 25 हजार रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
इसके लिए नैनीताल जिले में नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की 33 शाखाएं प्रत्येक आवेदक के लिए एक लाख 25 हजार रुपये का लोन स्वीकृत करेंगी। इस योजना के तहत आवेदन करने वालों को सरकार की ओर से दो साल का ब्याज दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल, स्कूटी और बुलेट लोन पर लेने के बाद युवा किराए पर चला सकते हैं।
1000 से 1500 रुपये एक दिन में कमाएं
बताया जा रहा है कि नैनीताल, भीमताल, सातताल समेत पहाड़ के कई स्थानों पर पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और टैक्सी की वहां ज्यादा मांग रहती है। वर्तमान में वहां के युवाओं की एक दिन में 1000 से 1500 रुपये तक टैक्सी बाइक के माध्यम से आमदनी होती है, जिससे युवाओं को घर पर ही स्वरोजगार मिलता है। साथ ही इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है।
ये होना है जरूरी
- आवेदक को उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी की उम्र 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक को किसी वित्तीय संस्था, सहकारी संस्था का बकायेदार नहीं होना चाहिए।
- आवेदक का न्यूनतम सिबिल स्कोर 700 से कम नहीं होना चाहिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें