देहरादून
Dehradun News: विमान में आग की सूचना से हडकंप, मौके पर दौड़ी फायरब्रिगेड और दूसरी एजेंसियां…
डोईवाला। देहरादून एयरपोर्ट के पर विमान दुर्घटना के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने को स्किल इमरजेंसी एक्सरसाइज की गई।
इस अभ्यास में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण देहरादून एयरपोर्ट के साथ एयरपोर्ट पर कार्यरत सीआईएसएफ व संबंधित एजेंसी, राज्य प्रशासन उससे संबंधित अग्निशमन दल, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने प्रतिभाग किया।
इस अभ्यास में विमान दुर्घटना की आपात स्थिति में त्वरित बचाव और राहत कार्रवाई हेतु हवाईअड्डे के आंतरिक अनुभाग एयरपोर्ट अग्निशमन सेवा, ऐटीसी टर्मिनल और एयरपोर्ट के साथ अन्य एजेंसियों के समन्वय की समीक्षा की जाती है। जिसे इस अभ्यास में जांचा परखा जाता है।
मौके पर दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ शिव कुमार बरनवाल, एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा, सीआईएसएफ उप कमांडेंट वीवीएस गौतम, महाप्रबंधक नितिन कादियान, अग्निशमन प्रबंधक अशोक कुमार, इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधक विपिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें