उत्तराखंड
राघवी ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई, जड़ा नाबाद दोहरा शतक, उड़ाए 30 चौके, 4 छक्के…
उत्तराखंड की अंडर-19 महिला टीम की सलामी बल्लेबाज राघवी बिष्ट ने बल्ले से बुधवार को कोहराम मचा दिया। वीमंस अंडर 19 वनडे ट्रॉफी में राघवी ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मंगलापुरम में खेले जा रहे मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उत्तराखंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज राघवी बिष्ट और नीलम भारद्वाज ने पहले विकेट के लिए 234 रन की साझेदारी बनाई। नीलम ने 123 रन बनाकर आउट हुई उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 1 छक्का लगाया। नीलम के पवेलियन लौटने के बाद राघवी को दीपिका का साथ मिला, मगर दोनों की साझेदारी ज्यादा आगे तक नहीं बढ़ पाई और 244 रन के स्कोर पर उत्तराखंड को दूसरा झटका लग गया।
दीपिका ने 6 गेंदों का सामना किया, मगर वो खाता नहीं खोल पाईं। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी शगुन चौधरी ने एक शानदार पारी खेली और राघवी का अच्छा साथ दिया। शगुन 59 रन बनाकर नाबाद रही। सलामी बल्लेबाजी के रूप में मैदान में उतरी राघवी अंत तक आउट नहीं हुई उन्होंने नाबाद 219 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में 154 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके और 4 छक्के लगाए। राघवी की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत उत्तराखंड ने निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट पर 428 रन बनाए।
जीत के लिए 429 रनों का पीछा करने उतरी नागालैंड की टीम 17.4 ओवर में मात्र 28 रनों पर ही ढेर हो गई। नागालैंड के सात बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। उत्तराखंड की साक्षी ने 4 विकेट व पूजा राज ने तीन विकेट लेकर विपक्षी खेमे में सन्नाटा फैला दिया। पहला मैच जीतकर उत्तराखंड ने एक बार फिर शानदार शुरुआत की है। बता दें कि 2021 में उत्तराखंड महिला अंडर-19 वूमेंस टीम ने यह खिताफ अपने नाम करते हुए उत्तराखंड को पहली बीसीसीआई ट्रॉफी दिलाई थी। खिलाडियों के प्रदशर्न को देखते हुए इस साल भी उनसे ट्रॉफी की उम्मीद की जा सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें