देहरादून
डोईवाला पुलिस ने दो साल से बिछड़ी छत्तीसगढ की जया को परिवार से मिलाया…
देहरादून। डोईवाला पुलिस ने दो साल से बिछड़ी एक मानसिक रोगी महिला को उसके परिवार से मिलवाया है।
मियावाला फ्लाईओवर के नीचे पिछले डेढ़ वर्ष से मानसिक रूप से बीमार एक महिला निवास कर रही थी। जो अपना नाम पता भी नही बता पा रही थी। बार-बार पूछने पर एक दिन उसने अपने गांव का नाम घुटराड़ी थाना कुसमी, छत्तीसगढ़ बताया।
जिस पर हर्रावाला चौकी इंचार्ज ने घुटराड़ी गांव छत्तीसगढ़ के थाना कुसमी के माध्यम से संपर्क कर ग्राम घुटराडी के ग्राम प्रधान से वार्ता कर महिला के घर जानकारी भिजवाई। तो महिला के भाई बृजलाल मुंडा से बात कर घटना के बारे में बताया गया।
महिला के भाई द्वारा पुलिस को बताया गया कि जया (40) पुत्री स्व. नरंगू ग्राम घुटराड़ी थाना कुसमी जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ पिछले 2 साल से मानसिक संतुलन खराब होने पर घर से चली गई थी। और वो 2 वर्ष से लगातार उसे ढूंढ रहे हैं।
महिला की जानकारी भाई को बताकर भाई को चौकी हर्रावाला बुलाया। लेकिन भाई द्वारा पुलिस को बताया गया कि वो बहुत गरीब है। जिसके बाद पुलिस ने महिला के भाई का छत्तीसगढ़ का आने जाने खाने का कुल खर्चा 8000 रू पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से व्यवस्था की गई।
और जया व उसके भाई के आने-जाने का ट्रेन का टिकट करवाया गया। जिसके बाद जया के भाई के हर्रावाला पहुंचा जहां स्थानीय पार्षद व समाजसेवियों के समक्ष जया को उसके भाई के सुपुर्द कर दिया गया।
मौके पर चौकी इंचार्ज हर्रावाला नवीन डंगवाल, एचसी दीपक नेगी, एचसी शहबान अली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पांच महीनों में 253 किसानों ने किया ढाई करोड़ का कारोबार
डेंगू मलेरिया का है यह worst year, यह मानकर हो जाएं चिकित्सक, व निगम कर्मी तैयारः
देहरादून घंटाघर: निविदा सम्पन्न, डिजाईन, स्वीकृत कार्य प्रगति युद्धस्तरः
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
