उत्तराखंड
Uttarakhand News: इन शिक्षकों के लिए खुशखबरी, मिलेगा वेतन के अलावा 50 प्रतिशत एक्स्ट्रा भत्ता…
उत्तराखंड में पहाड़ पर मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए शासन द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है। जिसके तहत अब उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थापित राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात शिक्षकों को वेतन के अलावा 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाएगा। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार काफी प्रयासों के बावजूद पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में शासन ने इसका उपाय निकालते हुए बड़ा आदेश जारी किया है। जिसके तहत अब राज्य सरकार ने ‘मेडिकल टीचर्स डेफिसेन्सी कम्पनसेटरी’ योजना लागू की है।
इस योजना के तहत नियमित एवं संविदा दोनों ही श्रेणी के अंतर्गत शिक्षकों को 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा। हालांकि, संकाय सदस्यों का भत्ता उनकी वेतन पर्ची पर अंकित नहीं होगा। बताया जा रहा है कि फिलहाल ये अतिरिक्त भत्ता राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा में लागू होगा। जिसके बाद योजना को सभी पर्वतीय क्षेत्रों में लागू किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के विस्तार पर की चर्चा
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
एम्स में ‘ईट राइट फॉर अ बेटर लाइफ’थीम पर आहार, स्वास्थ्य और जीवनशैली पर विशेष कार्यक्रम
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने प्रदान की 146.19 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति
सिर्फ “दुनिया की फैक्ट्री” नहीं, बल्कि “दुनिया की ग्रीन फैक्ट्री” बन रहा है चीन
