उत्तराखंड
Uttarakhand News: कांग्रेस उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने उठाए भर्ती नियमावली पर सवाल, लगाए ये आरोप…
Uttarakhand News: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने आज प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान लोक सेवा आयोग की भर्ती नियमावली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाए है कि AE और JE के परिणाम घोषित होने पर नियमों का उल्लंघन किया गया है।
बता दें की उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि UKSSSC के माध्यम से हुई परीक्षाओं में हुई धांधली के बाद परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग से कराने का निर्णय लिया गया था। 2015 में लोक सेवा आयोग द्वारा पॉलिटेक्निक की परीक्षा कराई गई थी। जिसमें आयोग के नियम अनुसार 1 से 5 पद इंटरव्यू में उसके सप्रेक्ष 5 गुना लोगों को बुलाया जाएगा, 6 से 10 पद के अनुसार उसके समेक्ष 4 गुना लोगों को बुलाया जाएगा। लेकिन नियमों के विरुद्ध इंटरव्यू में लोगो को बुलाया गया।
उन्होंने कहा कि ‘समूह ग’ की भर्तियों पर उत्तराखंड को युवाओं को रोजगार देने के लिए स्थाई प्रमाण पत्र जरूरी होना चाहिए, लेकिन आयोग द्वारा यह शर्त भी रखी गई है कि युवा की 10वी और 12वी उत्तराखंड बोर्ड होनी चाहिए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, प्रदेश महामंत्री सहित प्रदेश प्रवक्ता भी मौजूद रहे ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा
मनसा देवी रोपवे सेवा 2 से 5 जुलाई तक और चंडी देवी रोपवे 7 से 10 जुलाई तक बंद रहेगी
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से गतिमान
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी
