उत्तराखंड
अब इन जरूरी प्रमाण पत्रों के लिए नहीं लगाने पड़ेगे अतिरिक्त दस्तावेज, जानें नई व्यव्सथा…
उत्तराखंडवासियों के लिए खुशखबरी है। उन्हें जल्द ही दस्तावेजों के जंजाल से छुट्टी मिल सकती है। बताया जा रहा है की धामी सरकार ई गवर्नेंस की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। जिसके तहत अब जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, वारिसान तथा आय प्रमाण पत्र परिवार के डिजिटल रिकॉर्ड के आधार पर बिना अतिरिक्त दस्तावेज दिए मिल जाएंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य सरकार ने ज्यादातर प्रमाण पत्रों के लिए स्वप्रमाणित व्यवस्था अपनाने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि र हरियाणा सरकार की तर्ज पर स्थाई नागरिकों को नागरिक सेवाएं देने के लिए परिवार पहचान पत्र बनाने का निर्णय पहले ही ले चुकी है। अब स्वप्रमाणित व्यवस्था के तहत परिवार पहचान पत्र में दर्ज डिजिटल विवरण से मिलान के बाद अन्य सदस्यों के प्रमाण पत्र स्वतः ही जारी हो जाएंगे।
जिससे लोगों के जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, वारिसान तथा आय प्रमाण पत्र परिवार के डिजिटल रिकॉर्ड के आधार पर बिना अतिरिक्त दस्तावेज दिए मिल जाएंगे। इसका नोडल विभाग नियोजन को बनाया गया है। बताया जा रहा है कि अब तक इन प्रमाणपत्रों के लिए लोगों को तहसील में आवेदन करना पड़ता था। साथ ही सहायक दस्तावेज भी लगाने पड़ते थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें