उत्तराखंड
Uttarakhand News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, इस डॉक्टर की सेवाएं की समाप्त, जानें वजह…
Uttarakhand News: उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने एक डॉक्टर की सेवाएं समाप्त कर दी है। बताया जा रहा है कि संविदा पर तैनात डॉ दिनेश चंद्र सेमवाल की सेवा समाप्त की गई है। ये कार्रवाई शराब पीकर अस्पताल में मरीजों का उपचार करने वाले डॉक्टर पर हुई है। जिसके आदेश जारी किए गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून के रायपुर सीएससी सेंटर में डॉक्टर दिनेश चंद्र सेमवाल संविदा पर तैनात किए गए थे। उन पर ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में (सम्भवत मंदिरा) में काम करने के आरोप लगे है। जिसपर सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने कार्रवाई की है। उनकी सेवाओं समाप्त कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि जारी आदेश में लिखा है कि एक चिकित्सक के द्वारा अपनी ड्यूटी के समय नशे की हालत (सम्भवतः मंदिरा) में मरीजों को देखना अपने कर्तव्यों का उल्लंघन है एवं मरीजों को जान-माल का खतरा भी उत्पन्न हो सकता है आप द्वारा उपरोक्त की गयी चिकित्सकीय लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के लिये अत्यन्त चिन्तनीय विषय है।
आगे लिखा है कि आपकी इस कार्यप्रणाली से स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल हो रही है एवं आम जनमानस पर स्वास्थ्य विभाग की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना भी स्वाभाविक है। आपकी सेवायें प्रथम दृष्टया तत्काल प्रभाव से एतद्द्वारा समाप्त की जाती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के अग्रणी अमले संग डीएम ने किया धैर्ययुक्त संवादः आशाओं की जानी समस्या
उत्तराखंड की अभिनव परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली UK-GAMS को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कोरोनेशन अस्पताल में ऑटोमेटेड पार्किंग का जल्द होगा लोकार्पण
धामी सरकार की सतर्कता : चारधाम यात्रा 2025 के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित
प्राणिक हीलिंग एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन
