देहरादून
कूड़ा उठान की समस्या को लेकर सभासद ने की डोईवाला नगर पालिका में तालाबंदी…
देहरादून। डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण में हो लापरवाही पर सभासद मनीष कुमार धीमान ने स्थानीय नागरिकों के साथ नगर पालिका परिषद डोईवाला के कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। धीमान ने कहा कि यदि जल्द समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो स्थानीय नागरिक आंदोलन को बाध्य होंगे।
स्थानीय नागरिकों ने सभासद मनीष कुमार धीमान के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद कार्यालय में पहुंच कर कूड़ा एकत्रीकरण में लापरवाही बरते जाने पर अपना आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने नगर पालिका कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
सभासद धीमान ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण के लिए वाहन संचालन किया जा रहा है किन्तु ठेका संचालक द्वारा कूड़ा एकत्रीकरण प्रत्येक दिन न करके सप्ताह में एक–दो बार ही किया जा रहा है।
जिसके कारण लोग कूड़ा खुले में डालने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार पालिका प्रशासन को शिकायत की गई किन्तु कोई उचित कार्यवाही नहीं की जा सकी है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।स्थानीय निवासी आदित्य जौहर ने कहा कि समय से कूड़ा एकत्रीकरण न होने से कूड़ा सड़कर दुर्गन्ध पैदा कर रहा है जिससे कई बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा हो रहा है।
पालिका प्रशासन द्वारा भविष्य में प्रत्येक दिन कूड़ा एकत्रीकरण कराए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया। इस दौरान आदित्य जौहर, हरिकिशन चौहान, आनन्द कुमार, यशराज सोनकर, राहुल पांचाल, मधु आर्य, गुरजीत सिंह, अनुप सोनकर, ऋषि अग्रवाल, जोगेन्द्र पांचाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
स्वास्थ विभाग की प्रदेश के सभी बाल चिकित्सकों से अपील, दो साल से कम उम्र के बच्चों को प्रतिबंधित सिरप न लिखें…
