उत्तराखंड
Job Update: यहां लगने वाला है रोजगार मेला, विभिन्न पदों पर मिलेगी सीधी भर्ती, जानें डिटेल्स…
बेरोजगार युवाओं के लिए काम की खबर है। जिला सेवा योजन कार्यालय रूद्रपुर व नगर सेवा योजन कार्यालय काशीपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। ये रोजगार मेला तीन अलग-अलग दिन अलग- अलग जगह लगेगा। इस रोजगार मेले में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। बेरोजगार युवा इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है।
03 नवम्बर 2022 को जिला सेवायोजन कार्यालय रूद्रपुर में सुन्दरम् फास्टनर लि0 सिडकुल पंतनगरद्वारा डिप्लोमा अपे्रन्टिसिप ट्रेनिंग NSTS-NationalApprenticeship Training Scheme के 20 पदों हेतु वर्ष 2020, 2021 एवं 2022 में मैकेनिकल, इलैक्ट्रीकल, कैमिकल, मेर्टलाॅजी ईजी0 से पाॅलीटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण 21 से 24 आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते है। इसमें 10 हजार रूपया स्टाईफन्ड/वेतन प्रतिमाह सिडकुल पंतनगर
05 नवम्बर 2022 को जिला सेवा योजन कार्यालय रूद्रपुर और 07 नवम्बर 2022 को नगर सेवा योजन कार्यालय काशीपुर में पेटीएम सर्विसेस प्रा0 लि0 देहरादून द्वारा फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव के 100 पद हेतु हाईस्कूल/इण्टर/स्नातक, न्यूतम 18 आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते है। इसमें 15 हजार व बोनस जाॅब लोकेशन रूद्रपुर एवं काशीपुर है।
बताया जा रहा है कि इन कम्पनियों/पदों हेतु साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। उक्त शैक्षिक योग्यताधारक इच्छुक पुरूष बेरोजगार अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियों एवं बायोडाटा के साथ रोजगार में में स्वयं के व्यय पर प्रतिभाग कर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के अग्रणी अमले संग डीएम ने किया धैर्ययुक्त संवादः आशाओं की जानी समस्या
उत्तराखंड की अभिनव परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली UK-GAMS को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कोरोनेशन अस्पताल में ऑटोमेटेड पार्किंग का जल्द होगा लोकार्पण
धामी सरकार की सतर्कता : चारधाम यात्रा 2025 के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित
प्राणिक हीलिंग एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन
