देश
Election Update: चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, 12 नवंबर को मतदान; इस दिन आएंगे परिणाम…
Election Update: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान हो गया है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में एक चरण में चुनाव होगा। शेड्यूल के अनुसार, चुनाव की नोटिफिकेशन 17 अक्टूबर को जारी होगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हिमाचल प्रदेश में इस बार नामांकन शुरू होने से लेकर मतदान तक की प्रक्रिया 26 दिन में पूरी हो जाएगी मगर उसके बाद काउंटिंग के लिए 26 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। राज्य की सभी 68 सीटों पर 12 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और 29 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि 8 दिसंबर को काउंटिंग (Counting) होगी। चुनाव प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी हो जाएगी।
चुनाव आयोग ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग सही तरीके से चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इलेक्शन फेयर और सही तरीके से करवाने का प्रयास करेंगे। कोविड की स्थिति अब बड़ी चिंता नहीं, लेकिन एहतियाती कदम जारी रखे जाएंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैम्प, पेयजल एवं छायांकित क्षेत्र व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
बताया जा रहा है कि हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी को खत्म हो रहा है। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं। इनमें 20 सीटें आरक्षित हैं। 17 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए रिजर्व हैं। 2017 में भाजपा ने पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। चुनाव में भाजपा 44, तो कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
महिला सुरक्षा की एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स (एनएआरआइ) का महिला आयोग से नही कोई ताल्लुक, निजी सर्वे या रिपोर्ट के आधार पर तय नही होंगे मानक
रेड अलर्ट निरंतर वर्षाः आपदा जैसे हालात; जन दर्शन में फिर भी पहुंचे 122 फरियादी
सीएम धामी ने पूरा किया वायदा, अग्निवीर आरक्षण नियमावली जारी
सीएम धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
