देश
T20 WC 2022: टीम इंडिया को लगा झटका, ये खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर, किसे मिलेगी जगह…!
T20 WC 2022: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय क्रिकेट टीम को आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। बुमराह के टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह चोट बताई जा रही है। तो वहीं अब ये चर्चाएं तेज हो गई है कि बुमराह की जगह टीम में कौन शामिल होगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच इस बार का टी20 विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए नहीं खेलेंगे।जसप्रीत बुमराह को बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है जिसकी वजह से उन्हें इस वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है। बुमराह टीम इंडिया के सबसे घातक गेंदबाज हैं और आगामी वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी से पूरे देश को काफी उम्मीदें थीं।
बताया जा रहा है कि टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और रिजर्व खिलाड़ी में मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर का नाम शामिल है।
वहीं अब ये चर्चा है कि बुमराह की जगह टीम में कौन शामिल होगा। रिपोर्टस की माने तो टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं। तो वहीं मोहम्मद सिराज , दीपक चाहर को भी बुमराह की जगह दावेदार माना जा रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। टूर्नामेंट में कौन खेलता नजर आएगा ये तो देखना दिलचस्प होगा। लेकिन बुमराह के फैंस इस खबर से उदास हो गए है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें