देश
Flight Ticket: फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, इन रूटों पर सफर हुआ 50 फीसदी तक सस्ता…
Flight Ticket: अगर आप फ्लाइट से यात्रा करते हैं। तो आपके लिए अच्छी खबर है। सरकार ने हवाई किराये पर फेयर कैप की बाध्यता खत्म कर दी है। जिसके बाद अब हवाई सफर सस्ता हो गया है। बताया जा रहा है कि कई फ्लाइट के किराए में 50 फिसदी तक गिरावट आई है। अकासा एयर, इंडिगो, एयर एशिया, गो फर्स्ट और विस्तारा जैसी कंपनियों ने अपने किराये में भी बड़ी कटौती की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सरकार ने पिछले सप्ताह ही फेयर कैप की बाध्यता खत्म कर दी हैं। विमानन कंपनियां पिछले महीने तक जहां दिल्ली से लखनऊ का हवाई किराया 3,500-4,000 रुपये वसूल रही थीं, वहीं अब यह घटकर 1,900 से 2,200 रुपये पर आ गया है। इस रूट पर सबसे सस्ता किराया एयर एशिया और इंडिगो का है। इसी तरह, कोच्चि और बैंगलूरू के बीच हवाई किराया घटकर 1,100 से 1,300 रुपये पर आ गया है। इस रूट पर गो-फर्स्ट, इंडिगो और एयर एशिया सबसे कम किराया वसूल रही हैं।
बताया जा रहा है कि सिर्फ एक महीने पहले शुरू हुई एयरलाइन अकासा एयर ने अपने सभी रूट पर किराये में भारी कटौती की है। यह कंपनी मुंबई-बैंगलूरू रूट पर अभी 2,000-2,200 रुपये में हवाई सफर करा रही है, जबकि पिछले महीने तक इस रूट का किराया 3,948 रुपये प्रति व्यक्ति था। इसी तरह, मुंबई-अहमदाबाद का किराया पिछले महीने तक 5,008 था, जो अब घटकर 1,400 रुपये पर आ गया है।
वहीं देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने भी अकासा एयर वाले रूट पर अपने सभी किराये में कटौती कर दी है, जबकि गो-फर्स्ट भी इन रूटों पर किराया घटा रही है। तो वहीं मुंबई-जयपुर रूट पर कुछ दिन पहले तक हवाई किराया 5,000 से 5,500 रुपये था, जो अब घटकर 3,900 रुपये पर आ गया है। सरकार ने 2020 में कोरोना महामारी के समय लगाए गए एयरफेयर कैप सिस्टम को हटाने का फैसला लिया है। कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 में केंद्र सरकार ने घरेलू एयरलाइनों पर एयर फेयर कैप सिस्टम लगाने का निर्णय लिया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें