देहरादून
Uttarakhand News: पिता की अंत्येष्टि में जा रहे बेटे की दर्दनाक हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में आपदा के जख्म और दर्द दें रहे है। राजधानी देहरादून में आपदा के कारण हुए दर्दनाक हादसे में अब एक परिवार ने अपने बेटे को खो दिया है। बताया जा रहा है कि बेटा अपने परिवार के साथ दून से रूद्रप्रयाग अपने पिता की अंत्येष्टि में जा रहे थे। लेकिन इस दौरान पुल से नीचे कार गिरने से वह घायल हो गए थे। हिमालयन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां अब उनकी मौत हो गई है। वहीं अन्य लोगों की हालात अब समान्य है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात आपदा प्रभावित गांव सोडा सरोली में हुई थी। यहां आपदा की रात भारी बारिश से सौंग नदी के पुल की एप्रोच रोड टूट गई थी। इस दौरान रात करीब साढ़े तीन बजे देहरादून निवासी सतेंद्र बुटोला कार से अपने पिता की अंत्येष्टि में रुद्रप्रयाग जा रहे थे। कार में उनकी पत्नी कृष्णा बुटोला, बेटा सार्थक और दो भाई देवेंद्र व पंकज बुटोला भी सवार थे। बारिश के कारण टूटा पुल न दिखने के कारण कार नीचे नदी में गिर गई थी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे में पांच लोग घायल हुए थे। जिनमें से एक की मौत हो गई है। अन्य की हालत में अब सुधार है। मृतक की शिनाख्त पंकज बुटोला (58) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने बेतालघाट में हुए घटनाक्रमों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला पंचायत देहरादून के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम सिंह पुंडीर के निधन पर शोक व्यक्त किया
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने एंथे के 16 शानदार वर्षों का जश्न मनाते हुए एंथे 2025 लॉन्च किया
उत्तराखण्ड में जल संरक्षण की ऐतिहासिक पहल-गैरसैंण से शुरू हुआ भूजल पुनर्भरण का नया अध्याय
बेटा कर रहा घर से बाहर बुजुर्ग की गुहार पर डीएम ने तलब की रिपोर्ट
