देहरादून
Uttarakhand News: पिता की अंत्येष्टि में जा रहे बेटे की दर्दनाक हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में आपदा के जख्म और दर्द दें रहे है। राजधानी देहरादून में आपदा के कारण हुए दर्दनाक हादसे में अब एक परिवार ने अपने बेटे को खो दिया है। बताया जा रहा है कि बेटा अपने परिवार के साथ दून से रूद्रप्रयाग अपने पिता की अंत्येष्टि में जा रहे थे। लेकिन इस दौरान पुल से नीचे कार गिरने से वह घायल हो गए थे। हिमालयन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां अब उनकी मौत हो गई है। वहीं अन्य लोगों की हालात अब समान्य है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात आपदा प्रभावित गांव सोडा सरोली में हुई थी। यहां आपदा की रात भारी बारिश से सौंग नदी के पुल की एप्रोच रोड टूट गई थी। इस दौरान रात करीब साढ़े तीन बजे देहरादून निवासी सतेंद्र बुटोला कार से अपने पिता की अंत्येष्टि में रुद्रप्रयाग जा रहे थे। कार में उनकी पत्नी कृष्णा बुटोला, बेटा सार्थक और दो भाई देवेंद्र व पंकज बुटोला भी सवार थे। बारिश के कारण टूटा पुल न दिखने के कारण कार नीचे नदी में गिर गई थी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे में पांच लोग घायल हुए थे। जिनमें से एक की मौत हो गई है। अन्य की हालत में अब सुधार है। मृतक की शिनाख्त पंकज बुटोला (58) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”






















Subscribe Our channel






