उत्तराखंड
UKSSSC Paper Leak: पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच में नए खुलासे, दो नेताओ के नाम…
UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच में नया खुलासा जल्द सामने आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर खुलासे में दो नेताओं के नाम का बड़ा खुलासा हो सकता है। बताया जा रहा है कि जांच में दो नेताओ के नाम सामने आए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि जांच में एक जिला पंचायत सदस्या व एक क्षेत्र पंचायत सदस्या का नाम सामने आए हैं। हालांकि इसकी अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
एसटीएफ द्वारा अभी तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दे कि 13 लोगों में से एक पुलिस वाला और तीन न्याय विभाग के कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि जांच में दो नेताओ के नाम सामने आए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि जांच में दो जिला पंचायत सदस्यों के नाम सामने आए हैं हालांकि इसकी अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
एसटीएफ पुख्ता और मजबूत सबूत जुटाने के बाद ही दोनों पर हाथ डालेगी। अब तक की जांच में सामने आया है कि पेपर लिखकर उसे अभी तक पहुंचाने में कई सफेदपोश भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार गढ़वाल मंडल के दो जिला पंचायत सदस्यों के खिलाफ अहम साक्ष्य भी मिले हैं इसमें एक महिला शामिल हुई है मीडिया रिपोर्ट भी यह कह रही है कि दो जिला पंचायत सदस्यों के नाम सामने आए हैं भर्ती घोटाले का खुलासा होने के बाद दोनों की बेचैनी बढ़ी हुई है इस मामले में कुछ और नेताओं के नाम भी सामने आ सकते हैं।
अब तक जो नाम सामने आ चुके हैं उनकी भूमिका की जांच की जा रही है एसटीएफ यह तो मान रही है कि कुछ इनपुट मिले हैं लेकिन फिलहाल यह बताने की स्थिति में नहीं है कि उनके खिलाफ कितने मजबूत साक्ष्य हैं बहुत जल्द एसटीएफ इन दोनों नेताओं को गिरफ्तार भी कर सकती है हालांकि इस पर अभी कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें