Royal Enfield की दमदार इलेक्ट्रिक Bullet जल्द होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 160Km, जानें कीमत... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

Royal Enfield की दमदार इलेक्ट्रिक Bullet जल्द होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 160Km, जानें कीमत…

देश

Royal Enfield की दमदार इलेक्ट्रिक Bullet जल्द होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 160Km, जानें कीमत…

Royal Enfield Electric Bullet: अगर आप रॉयल एनफील्ड की बाइक्स पसंद करते है और इलेक्ट्रॉनिक बाइक खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है। कोचिन बेस्ड हाउंड इलेक्ट्रिक ने Royal Enfield की एक बाइक के इलेक्ट्रिक अवतार को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस बाइक की ड्राइविंग रेंज भी कमाल की है। बेहतरीन फिचर्स के साथ ये बाइक कम कीमत में मिलने वाली है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कंपनी ने इस बाइक के लुक, डिजाइन और मैकेनिज्म में बदलाव किया है, जो इसे पूर्णरूपेण इलेक्ट्रिक बाइक बनाता है।फोटॉन में 3डी प्रिंटेड पैनल के साथ एक बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। बैटरी पैक के अंदर 2.5 kWh Li-ion LG केम बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैं। इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड बाइक में 13 kW वाटर-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जिसे रियर व्हील हब पर लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में सामान्य चेन या बेल्ट ड्राइव नहीं शामिल है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर सीधे पीछे के पहिये को चलाता है और इस प्रकार, अनावश्यक घर्षण कम होता है और चेन या बेल्ट का अनावश्यक शोर भी नहीं होता है। फोटॉन लगभग 6 सेकंड में 30 मील प्रति घंटे (48 किमी / घंटा) से 50 मील प्रति घंटे (80 किमी / घंटा) तक का पिकअप पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 112 किमी / घंटा और यदि इसे 80-96 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से दौड़ाया जाए तो ये बाइक सिंगल चार्ज में 128 से 160 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है।

बताया जा रहा है कि इस बाइक में 7 kW का ऑनबोर्ड चार्जर दिया गया है जो बैटरी पैक को लगभग 90 मिनट में पूरी तरह चार्ज करता है। इस बाइक की कीमत तकरीबन 18.8 लाख रुपये के बराबर है। रिपोर्टस की माने तो Royal Enfield के इस इलेक्ट्रिक मॉडल को हाउंड इलेक्ट्रिक के CEO पॉल एलेक्स ने अपने दो इंटर्न के साथ मिलकर तैयार किया है। शुरुआत में कंपनी किसी हल्के मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने की सोच रही थी, इसके लिए Hero Splendor का चयन किया गया था, लेकिन मोटर और बैटरी पैक की क्षमता को देखते हुए बाद में Royal Enfield की बाइक का चुनाव किया गया।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in देश

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
62 Shares
Share via
Copy link