उत्तराखंड
Congress: उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, ये तय हुआ कार्यक्रम…
Congress: उत्तराखंड में कांग्रेस को लेकर बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव संगठन को धार देने के लिए अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे का कार्यक्रम तय हो गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार इस दौरान देवेंद्र यादव कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी भाग लेंगे। जिसमें संगठन के विस्तार और आगामी चुनाव के संबंध में चर्चा की जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कल कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे। अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे प्रदेश प्रभारी तमाम पदाधिकारियों के साथ संगठन और आगामी चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि देवेंद्र यादव देहरादून में शनिवार दोपहर को सभी जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों, देहरादून महानगर के सभी पार्षद, प्रत्याशियों और अनुषांगिक संगठन व प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार इसके बाद शाम को वह कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे। शाम 7 बजे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, 2022 के विधायक प्रत्याशी, पूर्व मंत्री और सांसदों के साथ ही पूर्व सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और पार्टी की मजबूती को लेकर मंथन करेंगे। बताया जा रहा है कि उनके आगामी कार्यक्रम देवेंद्र यादव के निर्देशों के अनुसार जारी किए जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
