उत्तराखंड
मौसम: उत्तराखंड में आज येलो अलर्ट जारी, पढिये कहां रहेगा कैसा मौसम…
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते दिन बीते दिन प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिली। जबकि देहरादून में दिन की शुरुआत धूप से हुई। जबकि, हेमकुंड साहिब समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। वहीं आज की बात करें तो आज भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। साथ ही ओले गिरने की संभावना है।
उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इसके अलावा कुछ जगहों पर तीव्र बौछार होने की संभावना है। वह कमाऊं मंडल के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
देहरादून की बात करें तो आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 33 °C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा। बीती रोज यमकेश्वर में 29.5 (MM) और खटीमा में 14.0 (MM) बारिश दर्ज की गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
खनन विभाग ने राजस्व प्राप्ति मे आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ स्थापित किये नये आयाम
अपने कड़े व सख्त एक्शन से राशन व आयुष्मान कार्ड माफिया गिरोहों को कुचल रहा प्रशासन
शुभमन गिल ने अंग्रेजों को घर में पटका, दोहरे शतक के बाद धमाकेदार सेंचुरी…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
