उत्तराखंड
वोटर कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे अब ऐसे कर सकते है आवेदन…
देहरादून। अगर आपका वोटर कार्ड नहीं बना है तो आपके लिए खुशखबरी है आप घर बैठे ही अपना वोटर कार्ड बना सकते है। इसके लिए आपको बस आवेदन करना होगा। आप मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के संबंध में टोलफ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही अगर आप वोटर कार्ड में कुछ बदलाव करना चाहते है तो वो भी कर सकते है। बता दें कि यदि किसी मतदाता का नाम अन्यत्र दर्ज है और वह दून में किसी विधानसभा क्षेत्र में नाम दर्ज कराना चाहता है तो पहले से बने वोटर कार्ड की संख्या दर्ज करनी होगी। इसके बिना संबंधित का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं किया जाएगा।
वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए 18 वर्ष की आयु होना जरूरी है। आपके पास जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड , PAN कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस (DL) या हाईस्कूल की मार्कशीट, पासपोर्ट मे से कोई भी एक चीज होना जरूरी हैं। एड्रेस प्रूफ के लिए आप ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक की पासबुक, पोस्टऑफिस की पास बुक , पासपोर्ट, राशन कार्ड , किराया एग्रीमेंट , बिजली बिल , पानी बिल का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर बैठे ही नए वोटर आईडी कार्ड के लिए आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट http://www.nvsp.in पर विजिट करना होगा।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
1- सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल nvsp.in पर जाएं…
2- अब Voter Portal के विकल्प पर क्लिक करें…
3- voterportal.eci.gov.in पर रजिस्टर करें। आपको क्रिएट एकाउंट का विकल्प ऊपर की ओर दिया होगा…
4- अब अपनी ई-मेल आईडी डालें और “Continue” पर क्लिक करें. अब आपको ईमेल पर एक लिंक मिलेगा…
5- दिए गए निर्देशों को को पूरा करने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें …
6- अब आवेदनकर्ता फॉर्म 6 में विवरण दें..
7- अपनी फोटो और संबंधित दस्तावेज को पोर्टल पर अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट करें…
घर पहुंचेगा वोटर कार्ड
पूरा प्रोसेस करने और सारी जानकारी देने के बाद में चुनाव आयोग की तरफ से आपके इलाके का बीएलओ आपके घर आएगा। इसके बाद में आपका डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद में बीएलओ अपनी रिपोर्ट लगा देगा और एक महीने के अंदर आपका नया रंगीन प्लास्टिक Voter ID कार्ड आपके घर आ जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें