उत्तराखंड
Uttarakhand News: वीडीओ भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट, STF ने किया एक और आरोपी गिरफ्तार…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भर्ती घोटालों पर कार्रवाई जारी है। एसटीएफ ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती में ओएमआर शीट में गड़बड़ी करने वाले एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी मुरादाबाद से की गई है। साथ ही एसटीएफ ने जिन अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट के साथ छेड़छाड़ की गई थी, एसटीएफ ने उनका भी पता लगा लिया है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वर्ष 2016 में हुई ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती परीक्षा में ओएमआर शीट में छेड़छाड़ करने व अन्य गड़बड़ी के मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपित को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मुकेश चौहान निवासी भूमिका सदन कविनगर काशीपुर जिला ऊधमसिंह नगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से सुल्तानपुर ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि मुकेश स्नातक परीक्षा का पेपर लीक करने में अहम भूमिका निभाने वाला आरएमएस टैक्नो सोल्यूशंस प्रिंटिंग प्रेस का मालिक राजेश चौहान का दोस्त है। आरोपित ने अभ्यर्थियों को एकत्र करने की भूमिका निभाई थी। वीडीओ भर्ती प्रकरण में एसटीएफ की ओर से यह दूसरी गिरफ्तारी है।
गौरतलब है कि एसटीएफ वर्तमान में यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण, सचिवालय रक्षक, वन दारोगा और ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच कर रही है। चारों भर्तियों में आरोपितों की गिरफ्तारियां की जा रही हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश…
UKSSSC आयोग मे राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का प्रदर्शन आंदोलन की चेतावनी, सौंपा ज्ञापन…
BREAKING: नैनीताल दुग्ध संघ के इस प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, कई कर्मचारियों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती…
जरूरी खबरः जल्द निपटा ये काम, एक अक्टूबर से बदलने वाले है ये बड़े नियम, एक क्लिक में जानें…
Uttarakhand News: इस काम के लिए दस हजार रुपये रिश्वत ले रही थी प्रधान, रंगे हाथ गिरफ्तार…
