Uttarakhand News: टिहरी लोकसभा सीट के दावेदार रहे सेमवाल नमो ऐप में सबसे आगे... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

Uttarakhand News: टिहरी लोकसभा सीट के दावेदार रहे सेमवाल नमो ऐप में सबसे आगे…

टिहरी गढ़वाल

Uttarakhand News: टिहरी लोकसभा सीट के दावेदार रहे सेमवाल नमो ऐप में सबसे आगे…

उत्तराखंड रत्न, हथकरघा में उत्कृष्ट कला हेतु राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित,शीर्ष समाजसेवी,पर्वतीय लोकविकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य  वीरेंद्र दत्त सेमवाल स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत टिहरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट के दावेदार थे।

सिटिंग एमपी  माला राज्यलक्ष्मी शाह को टिहरी से भले टिकट मिल गया हो लेकिन उत्तराखंड के साथ ही समस्त प्रवासी युवाओं और नए मतदाताओं ने टिहरी ही नहीं पूरे उत्तराखंड में  सेमवाल को साप्ताहिक और मासिक दोनों रैंकिंग में शीर्ष स्थान दिया है। आज दिनांक 03 मार्च 2024 को साप्ताहिक रैंकिंग में  सेमवाल को 20 लाख से ज्यादा प्वाइंट और मासिक रैंकिंग में भी 20 लाख प्वाइंट से आगे चल रहे हैं। टिहरी की उपेक्षा,बदहाली और जन सरोकारों के लिए श्री सेमवाल ने जो मुद्दे उठाए वो टिहरी वासियों को स्ट्राइक हुए हैं।

पार्टी संगठन से अटल जी के समय से जुड़े  वीरेंद्र दत्त सेमवाल भाजपा प्रत्याशी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह का समर्थन करते हुए पार्टी के समक्ष इन मुद्दों का समाधान अवश्य करवाएंगे,जनता को यह दृढ़ विश्वास है। विकसित भारत एंबेसडर नमो ऐप में शीघ्र प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी देशभर में विभिन्न प्रांतों में शीर्ष पर रहे लोगों से उनकी राय पूछेंगे,निश्चित रूप से  सेमवाल टिहरी के विषय में प्रधानमंत्री जी के समक्ष अपना विजन रखेंगे।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in टिहरी गढ़वाल

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

To Top
1 Shares
Share via
Copy link