उत्तराखंड
मुनि की रेती ढलवाला में महिलाओं एवं बच्चों को पोषण किट वितरित
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में आज मुनि की रेती ढालवाला क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण योजना के अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चों को पोषण किट वितरित की गई।
इस अवसर पर विभाग द्वारा गर्भवती एवं धातृ महिलाओं के साथ-साथ 7 माह से 3 वर्ष तक एवं 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को भी पोषण किट प्रदान की गई।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजय गौरव ने बताया कि पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण कीट का वितरण किया जा रहा है ताकि महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की समस्या को समाप्त किया जा सके तथा उन्हें संतुलित आहार उपलब्ध हो सके।
गर्भवती व धात्री महिलाओ एवं किशोरी बालिकाओ के लिए सत्तु, पॉष्टिक नमकीन, दलिया मिक्स, पॉष्टिक उपमा, पॉष्टिक मिलेट, खिचड़ी दी जाती है। 6 महिने से 3 साल तक के बच्चों को बाल भोग, हलवा मिक्स, पंजीरी और 3 साल से 6 साल तक के बच्चों को मिलिट लड्डू, बाल भोग, खिचड़ी, पॉष्टिक मीठा दलिया एवं सत्तु दिया जाता है।
इस मौके पर क्षेत्र की आंगनबाड़ी सुपरवाइजर किरण राणा, कार्यकत्री बबली एवं संबंधित मौजूद रहे और लाभार्थियों को पोषण से संबंधित जानकारी दी गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुनि की रेती ढलवाला में महिलाओं एवं बच्चों को पोषण किट वितरित
मुख्यमंत्री धामी ने किया देहरादून के ऐतिहासिक घण्टाघर के भव्य रूपांतरण का लोकार्पण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डालनवाला थाने में स्थापित 13 लॉन्ग रेंज आधुनिक सायरनों का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अर्द्धकुंभ 2027 के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान
मुख्यमंत्री धामी ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में चयनित 15 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये
