टिहरी गढ़वाल
कार्रवाई: राजस्व विभाग ने बरामद की अवैध शराब, सेल्समैन कर रहा था अवैध शराब का धंधा…
नरेंद्रनगर। वरिष्ठ पत्रकार वाचस्पति रयाल। उत्तराखंड में अवैध शराब के धंधे आय दिन काफी बढ़ने लगे हैं। कोविड कर्फ्यू लगे होने से शराब की दुकाने कई दिनों से बंद है। साथ ही शराब का कारोबार करने वाले अब दूसरी मुहीम में जुट गए हैं। शराबी की प्यास बुजाने का ताजा मामला तहसील गजा से सामने आया है। तहसील गजा के अन्तर्गत चाका में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब अवैध तरीके से बेची जा रही है। वहीं ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब की बिक्री को लेकर सूचना तहसील प्रशासन को दी। वहीं जानकारी मिलने पर गजा तहसीलदार श्रीमति रेनु सैनी व नायब तहसीलदार श्री उपेन्द्र सिंह राणा ने अवैध शराब के कारोबार पर छापा मारने के लिए टीम गठित कर दी।
टीम गठित होने पर राजस्व उप निरीक्षक श्री विनोद सिंह राणा, श्री हरिमोहन बडोनी राजस्व उप निरीक्षक चाका, श्री कुशला नंद उनियाल क्वीली, श्री मंगल सिंह नेगी तथा गौरब गुसाईं होमगार्ड गजा को जिम्मेदारी दी गयी। वहीं 25-05-2021 को राजस्व विभाग द्वारा गजा चाका में निरीक्षण किया गया। जिसके बाद रात्रि आठ बजे के करीबन अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापा मारी की गई। वहीं सेल्समैन उपेन्द्र सिंह सुपुत्र शूरबीर सिंह निवासी देवप्रयाग मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। नायब तहसीलदार श्री उपेन्द्र राणा ने बताया कि शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जायेगी। मौके पर से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया है।
मौके पर बरामद शराब जिसमें सटलिंग रिजर्व के 36 हाफ, वोदका के 5 बोतलें, रोयल स्टेज़ के 20 क्वाटर, रोयल ग्रीन के 33 क्वाटर, सोलमेट हवीसकी के 11 क्वाटर, तथा 59 केन गाडफादर वियर के पकड़े गये हैं । अभियुक्त उपेन्द्र सिंह के खिलाफ कर्फ्यू एवं आपदा महामारी एक्ट 188 व आबकारी अधिनियम 60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। तहसीलदार गजा श्रीमती रेनु सैनी ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ भी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने राजस्व विभाग गजा की टीम को निर्देश दिए कि क्षेत्र में अवैध तरीके से कच्ची शराब बेचने वालों की सूचना पर कड़ी कार्रवाई करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा
मनसा देवी रोपवे सेवा 2 से 5 जुलाई तक और चंडी देवी रोपवे 7 से 10 जुलाई तक बंद रहेगी
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से गतिमान
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी
