उत्तराखंड
एसबीआई आरसेटी द्वारा कोट ग्राम में 12 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
रुद्रप्रयाग जनपद के ग्राम पंचायत कोट में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित 12 दिवसीय हर्बल उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम का को समापन हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 33 महिलाओं प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को होममेड अगरबत्ती के साथ हर्बल धूप, तोरण, दीये, मूर्तियां आदि घरेलू उत्पादों के निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें महिलाओं ने विशेष रूचि दिखाकर स्थानीय उत्पाद जैसे गुलाब, तुलसी ,पंया, सौम्या, बद्री गाय के गोबर, आदि से उत्पाद तैयार किये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत चौधरी ने कहा कि ग्रामीण महिलायें पहाड़ की री़ढ़ हैं। इस प्रकार के प्रशिक्षणांे से उनके अंदर आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। उन्होने प्रशिक्षण ले रहीं महिलाओं से लाइव डेमो भी करवाया जिसे देख उन्होनें खुशी जतायी। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों से फीडबैक भी लिया जिस पर उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से महिलाओं के अन्दर काफी आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है।
उन्होने आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की जिस पर उन्होनें प्रशिक्षण के बारे में विभिन्न पहुओं पर प्रतिक्रिया देने वाली महिलाओं को मंच पर सम्मानित भी किया। महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें इन उत्पादों के साथ अच्छी नस्ल के पशु तथा बीज का ध्यान रखना होगा हमें कम मेहनत में अच्छा उत्पादन की और अपना ध्यान देना होगा कहा कि केद्र तथा राज्य सरकार महिलाओं को स्वाभलंभी बनाने तथा स्वरोजगार से जोड़ने के कई योजनाओं चला रही है।
स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री से तैयार किए जा रहे हैं, जिससे इन उत्पादों की लागत कम होगी और गुणवत्ता बेहतर बनेगी तो रोजगार के कई अवसर खुल जायेंगे क्योंकि देवभूमि में तीर्थाटन और पर्यटन के साथ इन उत्पादों के अच्छा बाजार उपलब्ध है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट ने कहा कि सरकार तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की विभिन्न प्रकार की योजनायें चलायी जा रहीं है।
उन्होंने कहा कि उत्पाद में निरंतरता तथा गुणवता का होना जरूरी है। साथ ही कहा कि यदि महिलाओं द्वारा प्रोडक्ट तैयार किये जाते हैं तो वह मार्केटिंग करवाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। वहीं आरसेटी निदेशक किसन रावत ने भी आरसेटी बैंकिंग से संबंधित जानकारी, और स्वरोजगार हेतु आवश्यक वित्तीय सहायता की जानकारी दी।
सामाजिक कार्यकर्ता जयकृत चैधरी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण उनके क्षेत्र में पहली बार हो रहा है तथा उन्हें नई दिशा मिल रही है और वे स्वयं के उत्पादों का निर्माण कर स्थानीय बाज़ार तक पहूॅचायेंगे। समापन अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी के हाथों से प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम संचालन एस0बी0आई आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बत्र्वाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कोट सतेन्द्र भण्डारी पर्यावरण क्षेत्र में कार्य कर रहे युवा देव राघवेन्द्र चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता जयकृत चौधरी, गौरव चौधरी, राकेश मोहन, ग्राम प्रधान सुमन देवी, आरसेटी से प्रवीण कप्रवाण, संदीप पांडेय, सुरजीत, जयकृत एवं प्रशिक्षण ले रही सुमित्रा देवी, संतोषी देवी, अनीता देवी, विश्वेश्वरी देवी, बबीता देवी, दिव्या, बबीता, करीना मोनिका, सुनीता, सरोजनी, ललीता, संतोषी देवी मीरा देवी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में आयुष विभाग की समीक्षा की
आजीविक सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों में एक और उपलब्धि
तुर्किए के भारत विरोधी रुख पर देश में आक्रोश, देहरादून में फल व्यापारियों का बहिष्कार
एसबीआई आरसेटी द्वारा कोट ग्राम में 12 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
वित्त आयोग ने सराहा उत्तराखंड का वित्तीय प्रबंधन
