उत्तराखंड
New Rules: आज से बदल गए ये बड़े नियम, जानें आपकी जेब पर होगा क्या असर…
देश में आज यानी एक जून 2023 से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है।आज से जून का महीना शुरू हो गया है और आम लोगों को आज से कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बैंक, आईटीआर समेत कई नियमों में बदलाव होने जा रहा हैं। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। इसके अलावा देश के करोड़ों ईपीएफओ एलपीजी गैस प्राइस से लेकर बैंकिंग नियमों और अन्य नियम बदलने जा रहे हैं। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में भी बदलाव होने वाला है। इन सबका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा।
कमर्शियल गैस के दाम हुए सस्ते
महीने के पहले दिन तेल कंपनियों की ओर से एलपीजी गैस की कीमत तय की जाती है। 1 जून से पेट्रोलियम और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से नए गैस सिलेंडर के दाम तय किए गए हैं। एक जून 2023 से कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर के दाम में कमी हुई है। अब 19 किलो सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता हुआ है और अब कमर्शियल वाले सिलेंडर की कीमत 1773 रुपये हो चुकी है। वहीं रसोई गैस वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पीएफ अकाउंट से लिंक
अगर आपने 1 जून तक अपने आधार को पीएफ अकाउंट से लिंक नहीं कराया तो आपको कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। ईपीएफओ की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा आईटीआर भरने वालों के लिए भी इनकम टैक्स विभाग नई आईटीआर वेबसाइट 7 जून को लांच करेगा यानी 1 से 6 जून तक आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आपको इनकम टैक्स दाखिल करने के लिए नई वेबसाइट incometaxgov.in पर जाना होगा और आप इसे 6 दिनों तक इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। आयकर विभाग की ई-फाइलिंग सर्विस 6 दिन काम नहीं करेगी।
आरबीआई का विशेष अभियान
1 जून से भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से सभी बैंकों में विशेष अभियान चलाने की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान का नाम 100 दिन 100 भुगतान है, जिसके तहत बैंकों में अनक्लेम्ड राशि की पहचान करके उसके सही हकदार को दिया जाएगा।
इलेक्ट्रिक वाहन होंगे महंगे
आज से इलेक्ट्रिक वाहन महंगे होने वाले हैं। सरकार की ओर से जारी किए नोटिस के मुताबिक, दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी को 15 हजार रुपये से घटाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है। इसका मतलब है कि दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना 25 हजार रुपये तक महंगा हो सकता है।
बैंक इतने दिन रहेंगे बंद
अगर आपको बैंक में कुछ काम है तो बता दें कि इस महीने 12 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं। 2000 हजार रुपये का नोट बदलने बैंक जाना है तो आपको छुट्टियों की लिस्ट चेक करके ही जाना चाहिए। हालांकि आरबीआई ने 30 सितंबर तक नोटों को जमा कराने का समय दिया है।
कफ सिरप की होगी जांच
सरकार की ओर से किसी कफ सिरप के जांज के दा भी निर्यात की अनुमति दी जाएगी।इसके लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की ओर से नोटिस जारी किया गया है। DGFT ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा है कि कफ सिरप को इसकी जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, तभी एक्सपोर्ट की अनुमति दी जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें