जनसहभागिता से होगा जंगलों का संरक्षण: जिलाधिकारी ने वनाग्नि नियंत्रण के लिए दिए ठोस निर्देश... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

जनसहभागिता से होगा जंगलों का संरक्षण: जिलाधिकारी ने वनाग्नि नियंत्रण के लिए दिए ठोस निर्देश…

उत्तराखंड

जनसहभागिता से होगा जंगलों का संरक्षण: जिलाधिकारी ने वनाग्नि नियंत्रण के लिए दिए ठोस निर्देश…

बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक में कहा कि “हमारे जंगल केवल हरियाली नहीं, हमारी सांस्कृतिक और जीवनदायिनी विरासत हैं। इनकी सुरक्षा में जनसहभागिता और प्रशासनिक सतर्कता दोनों जरूरी हैं।” यह बात उन्होंने वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कही।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से संवेदनशीलता और तत्परता के साथ काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि “हर एक पेड़, हर एक पौधा हमसे सुरक्षा की अपेक्षा करता है।” उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों के आसपास उगी झाड़ियाँ तत्काल साफ कराई जाएं ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया

उन्होंने वन विभाग, उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और संभावित जोखिम वाले क्षेत्रों पर नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मई और जून के महीने विशेष रूप से संवेदनशील होते हैं, इसलिए वन विभाग को अपने संसाधनों और मानवबल को पूरी तरह तैयार रखना होगा। वन चौकियों पर आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत जनश्रम की भागीदारी से जंगलों की सुरक्षा को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने सड़कों के किनारे गिरे हुए पिरूल (सूखी पत्तियाँ) को शीघ्र हटवाने और ज़रूरत के अनुसार पेड़ों की लापिंग करवाने के निर्देश दिए ताकि आग को फैलने से रोका जा सके। साथ ही फायर लाइन बनाने की प्रक्रिया को तेज़ करने को भी कहा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि “हर आग की घटना को सिर्फ आंकड़ा न मानें, बल्कि इसे हमारे पर्यावरण और जीवन पर हमला समझें और त्वरित कार्रवाई करें।” जल संस्थान को पानी की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने और विद्युत विभाग को खराब ट्रांसफार्मर बदलने एवं बिजली लाइनों की मरम्मत के निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा एवं अनिल सिंह रावत, डीडीमओ शिखा सुयाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन आमजन से अपील करता है कि वे जंगलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, पिरूल या कचरा न जलाएं, और किसी भी आग की घटना की सूचना तुरंत प्रशासन या वन विभाग को दें।
आपकी सतर्कता, हमारे जंगलों की सुरक्षा है।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

ADVERTISEMENT

Popular Post

Advertisement

ADVERTISEMENT

Recent Posts

Advertisement
Advertisement
To Top
0 Shares
Share via
Copy link