जनवरी 2025 से शुरू हो सकता है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, जानिए अपडेट... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

जनवरी 2025 से शुरू हो सकता है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, जानिए अपडेट…

उत्तराखंड

जनवरी 2025 से शुरू हो सकता है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, जानिए अपडेट…

जनवरी 2025 से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू हो सकता है। इसका इस्तेमाल कर यात्री 6 घंटे का सफर महज ढाई घंटे में पूरा कर सकेंगे। दिल्ली से देहरादून जाते वक्त हमें कुछ रूट्स के कारण ट्रैफिक जाम जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। नए एक्सप्रेसवे में अब वो रूट नहीं मिलेंगे। साथ ही इस एक्सप्रेसवे के कई अन्य फायदे भी होंगे।

यह देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे है जिसे वन्यजीवों के अनुकूल बनाया गया है। इस एक्सप्रेस वे का फायदा ये होगा कि 6 घंटे के सफर को आप मात्र 2.5 घंटे में पूरा कर पाएंगे। इसका मतलब जहां अभी आपको दिल्ली से देहरादून (Short Route To Dehradun) जाने में 6 घंटे लगते थे, वहां अब सिर्फ आप 2.5 घंटे में पहुंच जाएंगे। इस रूट पर कुछ नामी शहर अब नहीं पड़ेंगे।

दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से शुरू होगा. गाजियाबाद, बागपत, शामली, सहारनपुर और हरिद्वार से होते हुए अंतत: देहरादून में NH-72 से जुड़ेगा. दून एक्सप्रेसवे में दिल्ली में 19 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड हिस्सा है जो अक्षरधाम से शुरू होकर इंस्टर्न पेरिफेरल्स एक्सप्रेसवे (EPE) में मिल जाता है। यूपी से यात्रा करने वालों के लिए मंडोला, विजय विहार और 5 पुश्ता रोड के पास प्रवेश बिंदू शामिल किए गए हैं।

हाईवे के दूसरे चरण पर बागपत-सहारनपुर में फिलहाल काम चल रहा है। इसकी खासियत ये है कि यदि आप दिल्ली की सीमा के अंदर ही एग्जिट भी हो जाते हैं तो आपको किसी तरह का कोई टोल नहीं देना होगा। इस एक्सप्रेसवे को राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी नाम दिया गया है। एक्सप्रेसवे प्रमुख शहरी यातायात के व्यस्ततम स्थानों को बायपास करता है, जिससे एक सुगम और बिना किसी रुकावट के आपको यात्रा का आनंद मिलेगा।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
2 Shares
Share via
Copy link