देहरादून
Uttarakhand Police: ट्रैफिक कांस्टेबल विजय रतूड़ी सोशल मीडिया पर छाए, हर कोई कर रहा सराहना, जानें मामला…
Uttarakhand Police: देहरादून के यातायात कर्मी विजय प्रसाद रतूड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है। विजय रतूड़ी एक बार फिर नगर निगम को आईना दिखा रहे है। सोशल मीडिया पर उनकी रिस्पना पुल पर गड्ढों के किनारे ईट लगाते फोटो वायरल हो रही है। सड़क पर गड्ढों से हो रही आम जन की परेशानी को देखते हुए अस्थायी समाधान निकालते हुए रतूड़ी ने आसपास से ईंटें उठाई और गड्ढा भर दिया।
बता दें कि प्रदेश में सड़कों के लिए करोड़ों रुपए खर्च होते है। लेकिन सड़कों पर गड्ढों पर भरमार है। ट्रैफिक से आम जनता को निजात दिलाने व सड़क को चौड़ा करने के लिए नगर निगम व दून पुलिस द्वारा अवैध अतिक्रमण व सड़क के बीचों बीच स्थित पुलिस बूथ को हटाया है लेकिन उसके हटने से सड़कों पर गड्ढे हो गए है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। ट्रैफिक कांस्टेबल विजय रतूड़ी से लोगों की परेशानी नहीं देखी गई। उन्होंने गड्ढे के किनारे आसपास से ईंटें उठाई और गड्ढा भर दिया।
वैसे तो सुगम यातायात के लिए सड़कों का समतल होना भी जरूरी है। कम से कम जिस शहर में राजधानी हो, वहां ऐसी उम्मीद तो की ही जाती है कि सड़कें बेहतर हों। मगर, इससे उलट दून की सड़कों में गड्ढों की भरमार है। शायद ही ऐसी कोई सड़क को कि जहां गड्ढे न हों। रही सही कसर इस बरसात में पूरी हो रही है और कई सड़कें तो ऐसी हैं, जहां पूरा का पूरा हिस्सा गड्ढों में तब्दील हो रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में चयनित 15 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये
भारत सरकार की कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती, 10वीं पास को मिलेगी ₹60000 तक सैलरी
आपदा राहत कार्यों में प्रशासन की तत्परता: जिला अधिकारी प्रतीक जैन के नेतृत्व में राहत व बचाव कार्य जारी
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, 04 स्थानों पर स्थापित हिलांस आउलेट और बच्चों को भिक्षा से शिक्षा में प्रवेश कार्याे का भी होगा लोकापर्णं
राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से किया सम्मानित
