देहरादून
Big Breaking: UKPSC पेपर लीक मामले में एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, एक और आरोपी गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज…
उत्तराखड लोक सेवा आयोग के पटवारी लेखपाल पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि मामले में एसआईटी हरिद्वार ने कार्यवाही शुरू कर दी है। पेपर धांधली का एक और आरोपी दबोचा गया है। जबकि 31 नकलची अभ्यर्थियों की पूरी कुंडली खांगाली गई है। जिससे मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते है। इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि एसआईटी ने जेल भेजे गए सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की धारा लगाई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में 8 जनवरी को हुई लेखपाल/पटवारी परीक्षा में पेपर लीक मामले की जांच अब एसआईटी कर रही है। शासन द्वारा जांच के लिए एसआईटी की सदस्यीय टीम गठित की गई थी। जिसके बाद एसआईटी हरिद्वार द्वारा आज मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम सोनू कुमार उर्फ खडकू पुत्र इलमचन्द निवासी पाडली खुशालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है।
आरोपी को छुटमलपुर बस अड्डा सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही रिजॉर्ट से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी संकलन किया गया। जिसमे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी शामिल है पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह संजीव दुबे का मौसेरा भाई है। जिसके कहने पर उसने रिजॉर्ट में रुके अभियार्थिओ की निगरानी की थी और इस काम के उसे 10000 रूपये भी दिए थे।
गौरतलब है कि पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद से ही परीक्षार्थियों में जबरदस्त नाराजगी दिखाई दे रही है। पिछले दिनों युवाओं ने आयेाग कार्यालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन भी किया था। मामले में विपक्ष और परीक्षार्थियों द्वारा लगातार एसआईटी जांच की मांग की जा रही थी। जिसके बाद अब एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने पेपर लीक की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम की अध्यक्षता में कालसी ब्लाक के ग्राम उटैल-बैसोगिलानी में 15 सितंबर को आयोजित होगा बहुउद्देशीय शिविर
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के विस्तार पर की चर्चा
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
एम्स में ‘ईट राइट फॉर अ बेटर लाइफ’थीम पर आहार, स्वास्थ्य और जीवनशैली पर विशेष कार्यक्रम
