बागेश्वर
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना के 1942 नए मामले सामने, 7 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 52 की मौत…
देहरादून: उत्तराखंड में कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। साथ ही ठीक होने वालों की संख्या भी प्रतिदिन बढ़ रही है जो कि राज्य के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 1942 संक्रमित सामने आए हैं। वहीं आज 52 मरीजों ने दम तोड़ा है। राज्य में आज 7028 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 279516 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 33994 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 325425 हो गई है।
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना के 1942 नए मामले सामने, 7 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 52 की मौत… pic.twitter.com/z6znFncy8i
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 28, 2021
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, आज सामने आए 1942 नए मामलों में अल्मोड़ा में 132, बागेश्वर में 92, चमोली में 103, चंपावत में 51, देहरादून में 421, हरिद्वार में 295, नैनीताल में 204, पौड़ी में 93, पिथौरागढ़ में 78, रुद्रप्रयाग में 77, टिहरी में 154, ऊधमसिंह नगर में 167 और उत्तरकाशी में 75 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं। इसके साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 325425 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 7028 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 279516 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 33994 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 52 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 6261 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 10551 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 85.89 प्रतिशत है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
