उत्तराखंड
Ankita Murder Case: पुलकित के नार्को टेस्ट के लिए 30 सवालों की लिस्ट तैयार, इस दिन होगा टेस्ट…
Ankita Murder Case: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि मामले के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का एक से तीन फरवरी के बीच पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा। पुलकित से नार्को टेस्ट के दौरान पूछे जाने वाले सवालों की सूची पुलिस ने तैयार कर ली है। इसमें पुलकित के बताए प्रश्नों के अलावा पुलिस के भी कुछ सवाल शामिल होंगे। इनकी संख्या 30 के आसपास बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोर्ट के आदेश के बाद अंकिता हत्याकांड में कई सवालों की गुत्थी सुलझाने के लिए नार्को टेस्ट की अनुमती मिल गई है। माना जा रहा है कि मामले में जल्द ही कई गुत्थी सुलझ जाएगी। इसमें सबसे महत्वपूर्ण वीआईपी का नाम और पुलकित का मुख्य मोबाइल है। टेस्ट का स्लॉट विशेषज्ञों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। बताया जा रहा है कि एसआईटी ने पुलकित से पूछे जाने वाले प्रश्नों की फेहरिस्त में करीब 30 सवाल रखे हैं। इन्हीं में से पुलिस को अपने प्रश्नों को उत्तर भी चाहिए है।
गौरतलब है कि मामले में वीआईपी के नाम जैसे कई अन्य सवालों के जवाब जानने के लिए दिसंबर 2022 में एसआईटी ने न्यायालय में नार्को टेस्ट कराने के लिए अर्जी दी थी। पहले तो पुलकित और सौरभ ने इसके लिए अनुमति दे दी थी। लेकिन, बाद में अपने वकीलों से सलाह करने के लिए प्रार्थनापत्र वापस ले लिए थे। ऐसे में दोबारा जब अनुमति के लिए पूछा गया तो केवल मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने ही स्वीकृति दी थी। इसमें भी उसने तमाम शर्तों और सवालों को शामिल किया था। अब देखना होगा कि टेस्ट क्या राज खुलते है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सेफ्टी ऑडिट सर्टीफिकेट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने वैली ब्रिज से शुरू कराई वाहनों की आवाजाही
बड़ी राहतः पूरी मसूरी रोड व नवनिर्मित कोठालगेट वैली ब्रिज के सेफ्टी ऑडिट के बाद देहरादून-मसूरी रोड पर यातायात हुआ सुचारू
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
