उत्तराखंड
Admission: DAV कॉलेज में एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ी, जल्द ऐसे लें दाखिला, जानें प्रोसेस…
Admission: देहरादून के मशहूर डीएवी पीजी कालेज में बैचलर कोर्सेज में एडमिशन शुरू हो चुके हैं। इसके लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। एडमिशन की अंतिम तिथि 25 से बढ़ाकर 30 अगस्त कर दी गई है। छात्रों के आंदोलन के कारण एडमिशन प्रक्रिया प्रभावित होने के चलते कॉलेज ने एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार छात्र कालेज में प्रमाणपत्र के साथ आकर एडमिशन करा सकते हैं। साथ ही एक सितंबर तक आनलाइन फीस भी जमा करवानी होगी।बताया जा रहा है कि इससे पहले एडमिशन की आखिरी तारीख 18 अगस्त से बढ़ाकर 25 अगस्त तक की गई थी। वहीं, 28 अगस्त तक शुल्क ऑनलाइन जमा करने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी।
एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज
- डीएवी की वेबसाइट पर पंजीकृत होने पर ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म की कॉपी
- आधार कार्ड की छायाप्रति.
- मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट.
- चरित्र प्रमाण पत्र.
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट.
- एंटी रैगिंग फॉर्म, डीएवी की वेबसाइट से लिया गया.
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र (ऑप्शनल)
- जाति प्रमाण पत्र (ऑप्शनल)
गौरतलब है कि डीएवी में बैचलर ऑफ आर्ट्स के पहले सेमेस्टर के लिए (सामान्य वर्ग ) 75.2 प्रतिशत से अधिक और बीएससी पीसीएम ग्रुप के लिए 81.6 प्रतिशत से अधिक पाने वाले छात्रों को ही प्रवेश मिलेगा। वहीं, डीएवी पीजी कॉलेज में बीएससी सीबीजेड में एडमिशन लेने के लिए 79.8 प्रतिशत और बीएससी पीएमएस में एडमिशन के लिए 72 प्रतिशत कट ऑफ पहली मैरिट के लिए सुनिश्चित की गई है। वहीं, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए एडमिशन में छूट दी गई है। जबकि दूसरे राज्यों से आए छात्रों की कट ऑफ ज्यादा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
