दुनिया
Big Breaking: पायलटों की हड़ताल के चलते 800 फ्लाइट रद्द, दिल्ली में एयरपोर्ट पर फंसे यात्री…
जर्मनी में पायलटों की हड़ताल का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. यहां दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. दरअसल, जर्मनी में लुफ्थांसा एयरलाइंस (Lufthansa airlines) ने पायलटों की हड़ताल के चलते 800 फ्लाइट रद्द कर दीं.
एयरपोर्ट की डीसीपी तनु शर्मा ने बताया कि रात में डिपार्टर गेट नंबर-1 के सामने भीड़ जमा हो गई थी. इसकी सूचना देर रात 12 बजे के बाद मिली थी, जिसमें बताया गया था डिपार्चर गेट के सामने मैन रोड पर भीड़ जमा हो गई है. मौके पर पहुंचने पर पता लगा कि वहां करीब 150 लोग थे और इसी वजह से ट्रैफिक की रफ्तार स्लो हो गई थी.
दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद एक यात्री ने बताया कि मुझे लुफ्थांसा एयरलाइंस से जर्मनी जाना था, लेकिन फ्लाइट कैंसिल हो गई. मैंने अमीरात एयरलाइंस में टिकट बुक कर लिए हैं और अब मैं दुबई से होकर जाऊंगा, जहां मुझे 14 घंटे रुकना होगा. उसने कहा कि मुझे अभी नहीं पता कि हमें रिफंड कब मिलेगा. वहां मौजूद लोग पैसे वापस करने या टर्मिनल भवन के अंदर मौजूद अपने रिश्तेदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे.
वहां पूछने पता चला कि लुफ्थांसा एयरलाइंस की दो फ्लाइट कैंसिल हो गईं. दिल्ली से फ्रैंकफर्ट जाने वाली फ्लाई (LH 761) जो 300 यात्रियों को लेकर देर रात 2:50 बजे टेकऑफ करने वाली थी और दूसरी फ्लाइट (LH 763) जो 400 यात्रियों को लेकर दिल्ली से म्यूनिख जा रही थी, जिसकी टेकऑफ की टाइमिंग 1:10 बजे की थी.
डीसीपी ने बताया कि ये दोनों उड़ानें लुफ्थांसा एयरलाइंस के सभी पायलटों की एक दिवसीय विश्वव्यापी हड़ताल की वजह से रद्द की गई थीं. यात्रियों के रिश्तेदार और सहयोगियों को तितर-बितर किया गया. इसके साथ ही एयरलाइंस कंपनी की ओर से यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
