देश
Arpita Mukherjee के घर से अब तक 50 करोड़ कैश और 5 किलो सोना बरामद, टॉयलेट में भी मिला खजाना, जानें मामला…
Arpita Mukherjee: बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी पर ईडी की कार्रवाई जारी है। शिक्षक भर्ती घोटाले (Bengal Teacher Recruitment Scam) में ये कार्रवाई की जा रही है। लगातार उनके घरों में छापेमारी जारी है। उनके परिसर से बरामद कुल नकदी अब लगभग 50 करोड़ हो चुकी है। शौचालय से भारी मात्रा में पैसा बरामद किया गया है। इतना ही नहीं पांच किलो सोना भी बरामद की किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता बनर्जी सरकार में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के चौथे घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश दी है। अब तक अर्पिता मुखर्जी के तीन घरों की तलाशी ली जा चुकी है। एक की बुधवार को ही तलाशी ली गई थी, जिसमें 29 करोड़ रुपये कैश मिला था। इसके अलावा बड़े पैमाने पर सोना भी बरामद हुआ था। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने आरोपी मंत्री पार्थ चटर्जी को पद से हटा दिया है।
बताया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी बेलघोरिया में क्लब टाउन सोसाइटी में रहती हैं और यहां उनके दो फ्लैट हैं। उनके घर से लगातार कैश और कीमती सामान निकल चुका है लिहाजा सोसाइटी के लोगों की नजरें भी उनके फ्लैट पर टिकी हैं। इतना सारा कैश देखकर लोग हैरान हैं। बता दें कि कोलकाता की एक अदालत ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय को पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की 10 दिनों की हिरासत में भेज दिया। दोनों को स्कूल भर्ती घोटाले की ईडी की जांच के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में निकलेंगी 9 भर्तियां! एग्जाम कैलेंडर में देखें- कब आएगा किसका नोटिफिकेशन
जिला प्रशासन देहरादून की कार्यशैली के लिए जिलाधिकारी की सराहना की, पत्रकारों ने इस मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री धामी ने गुरूवार को वर्चुअल माध्यम से मोस्टामानू महोत्सव में प्रतिभाग किया
एसबीआई कार्ड और फ्लिपकार्ट ने साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी की
“आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड” का सपना हो रहा साकार – सीएम धामी
