उत्तराखंड
एम्स में शुरू हुई पैक्स स्कैन की सुविधा, केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने किया उद्घाटन
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में कई नयी स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन कर इन स्वास्थ्य सुविधाओं को गरीबों के हित में बताया। नयी सुविधाओं में पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम (पैक्स) और आयुष विभाग में एकीकृत चिकित्सा विभाग शामिल हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री नड्डा ने मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन किया। इनमें रेडियोलाॅजी में काम आने वाली पिक्चर आर्चिविंग एण्ड काॅम्युनिकेशन सिस्टम (पैक्स) मशीन, आयुष में इन्टिग्रेटेड मेडिसिन और उन्नत बाल चिकित्सा सुविधा के अन्तर्गत सेन्टर फाॅर एडवांस्ड पीडियाट्रिक सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं।
पिक्चर आर्चिविंग एण्ड काॅम्युनिकेशन सिस्टम (पैक्स)
रेडियोलाॅजी विभाग में काम आने वाली चित्र संग्रहण और संचार प्रणाली (पैक्स) एक ऐसी इमेजिंग तकनीक है जिससे डिजिटल छवियों और संबंधित डेटा को सुरक्षित रूप से संग्रहित और प्रसारित किया जाता है। यह प्रणाली चिकित्सा छवियों को सुरक्षित रूप से संग्रहीत करती है और उन्हें विभिन्न स्थानों पर डिजिटल रूप से पहुंचाती है। पैक्स का उपयोग एक्सरे, सीटी स्कैन और एमआरआई और अन्य इमेजिंग तकनीकों से प्राप्त छवियों को प्रबन्धित करने में किया जाता है। यह मशीन ट्राॅमा सेन्टर में स्थापित की गयी है। केन्द्रीय मंत्री द्वारा मंगलवार को एम्स में यह सुविधा भी शुरू की गयी।
इन्टिग्रेटेड मेडिसिन (आयुष विभाग)
आयुष विभाग में यह रोगी-केंद्रित देखभाल आयुष प्रणालियों को पारंपरिक चिकित्सा के साथ एकीकृत करेगा। एक की स्थान पर यह समग्र स्वास्थ्य का द्योतक है। इसमें एकीकृत चिकित्सा विभागों की स्थापना, एकीकृत ओपीडी का संचालन, एकीकृत आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन, आयुष पेशेवरों और चिकित्सकों को प्रशिक्षित करना, टेली आयुष सेवाएं और योगा हाॅल की सुविधाएं मिलेंगी। एम्स ऋषिकेश में यह एकीकृत चिकित्सा विभाग नैदानिक अभ्यास, आउटरीच, शिक्षा और अनुसंधान को मिलाकर अपने व्यापक मॉडल के साथ एकीकृत स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय नेतृत्व और वैश्विक मान्यता के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा।
सेन्टर फाॅर एडवांस्ड पिडियाट्रिक
केन्द्रीय मंत्री ने मंगलवार को ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से स्थापित 42 बेड वाले ’सेन्टर फाॅर एडवांस्ड पिडियाट्रिक’ (सीएपी) पिडियाट्रिक आईसीयू का भी उद्घाटन किया। इस सेन्टर में एक महीने से अधिक और 14 वर्ष तक की उम्र के उन सभी बच्चों का इलाज किया जाता है जो गंभीर किस्म की बीमारी से ग्रसित होते हैं। इसमें जनरल वार्ड, पीडियाट्रिक आईसीयू और एचडीयू सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं। बाल रोगियों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार के इलाज की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से संस्थान में यह स्वास्थ्य सुविधा विकसित की गयी है। इस केन्द्र को ट्राॅमा सेन्टर के निकट स्थापित किया गया है।
श्री नड्डा और मुख्यमंत्री धामी ने आयुष भवन में आयुष एकीकृत कल्याण पथ और योगा कक्ष का भी उद्घाटन किया। विभिन्न स्थानों पर हुए इन कार्यक्रमों के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा जी सहित मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत, संस्थान के अध्यक्ष प्रो. समीरन नन्दी, कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह, डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्या श्री सहित कई अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सिलक्यारा टनल हुई ब्रेकथ्रू
होंडा मोटरसाइकिल ने लॉन्च किया नया Dio 125
पंजाब किंग्स ने डिफेंड किया आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर, केकेआर 95 रनों पर सिमटी
अखिल भारतीय पी.सी. बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ…
डेंगू-चिकनगुनिया से जंग में हर नागरिक की भागीदारी ज़रूरी” — स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की अपील
