होंडा मोटरसाइकिल ने लॉन्‍च की शाइन 100... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

होंडा मोटरसाइकिल ने लॉन्‍च की शाइन 100…

उत्तराखंड

होंडा मोटरसाइकिल ने लॉन्‍च की शाइन 100…

देहरादून- 17 मार्च 2025: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज अपडेटेड OBD2B-कॉम्‍प्‍लाएंट शाइन 100 को जबर्दस्‍त स्‍टाइल के साथ पेश किया है। नई 2025 होंडा शाइन 100 की कीमत 68,767 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह अब पूरे भारत में एचएमएसआई की डीलरशिप्‍स पर उपलब्ध है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ श्री त्सुत्सुमु ओटानी ने अपडेटेड शाइन 100 पेश करते हुए कहा, “हमें भारत में अपने ग्राहकों के लिए नई OBD2B – कॉम्‍प्‍लाएंट शाइन 100 पेश करते हुए खुशी हो रही है। मार्च 2023 में लॉन्च होने के बाद से, शाइन 100 ने एचएमएसआई के मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो में सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांडों में से एक के रूप में अपनी जगह बनाई है।

एंट्री-लेवल की यह मोटरसाइकिल बहुत भरोसेमंद है, कम पेट्रोल में ज़्यादा चलती है, और पैसे के हिसाब से अच्छी है। इसलिए इसे ग्राहकों से अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला है। नए अपग्रेड के साथ, हमने पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाने और उच्‍च गुणवत्‍ता की गाडि़यां लाने की हमारी प्रतिबद्धता को जारी रखा है।”

इस घोषणा के बारे में, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर श्री योगेश माथुर ने कहा, “शाइन 100 एंट्री लेवल के मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक मजबूत सवारी है, जो किफायती कीमत पर असाधारण गुणवत्ता और आराम प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के कड़े निर्देश, बख्शे नहीं जाएंगे मिलावटखोर, जांच समिति का गठन, तीन दिन में रिपोर्ट देगी समिति

इस नए अपग्रेड के साथ, हम इसकी अपील को और बढ़ा रहे हैं और उत्‍सर्जन के नए नियमों का पालन कर रहे हैं। हमने गाड़ी की कम ईंधन की खपत करने की लोकप्रियता और भरोसे को भी कायम रखा है। शाइन 100 ने एंट्री-लेवल के यात्री वर्ग में होंडा की उपस्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और हमें पक्‍का यकीन है कि ‘नए इंडिया की अमेजि़ंग शाइन’ का यह नया वर्जन पूरे भारत में ज्‍यादा से ज्‍यादा ग्राहकों को आकर्षित करना जारी रखेगा।”

यह भी पढ़ें 👉  फिट उत्तराखण्ड अभियान के लिए 15 दिन के अन्दर पूरा एक्शन प्लान बनाया जाय: मुख्यमंत्री

नई शाइन 100 : अपग्रेडेड डिजाइन और इंजन

नई शाइन 100 का डिज़ाइन भारत की पसंदीदा शाइन 125 से प्रेरित है और यह बहुत ही खूबसूरत है। इसमें बॉडी पैनल पर नए ग्राफिक्स और होंडा लोगो है। इसका आकर्षक फ्रंट काउल, काले अलॉय व्हील, प्रैक्टिकल एल्यूमीनियम ग्रैबरेल, लंबी और आरामदायक सिंगल-पीस सीट और स्लीक मफलर मोटरसाइकिल की स्टाइल की खूबसूरत को और बढ़ाते हैं और रोजाना यात्रा करने वाले लोगों को इन खूबियों से सहूलियत मिलती है।

शाइन 100 पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध है जो अलग-अलग तरह के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगी। इनमें रेड के साथ ब्‍लैक, ब्‍लू के साथ ब्‍लैक, ऑरेंज के साथ ब्‍लैक, ग्रे के साथ ब्‍लैक और ग्रीन के साथ ब्‍लैक शामिल हैं। हल्के लेकिन मजबूत डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनी, शाइन 100 बेहतर राइड कम्फर्ट के लिए डिज़ाइन की गई है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर हैं, जो अलग-अलग सड़क स्थितियों में स्थिरता सुनिश्चित करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र सरकार ने स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल एक्सपेंडिचर के तहत मंजूर किया बजट...

सुरक्षा के लिए, शाइन 100 में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक हैं, साथ में CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) भी है। इस मोटरसाइकिल में 98.98cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो अब नवीनतम उत्सर्जन नियमों को पूरा करने के लिए OBD2B-का पालन करते हैं। यह इंजन 7500 RPM पर 5.43 kW की पावर और 5000 RPM पर 8.04 Nm का टॉर्क देता है। इससे राइडर को एक स्मूथ और शानदार राइड मिलती है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स है।

नई शाइन 100 : कीमत एवं उपलब्‍धता
नई 2025 होंडा शाइन 100 की कीमत 68,767 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। यह एक ही वैरिएंट में पांच रंगों में मिलती है। आप इसे भारत में एचएमएसआई की किसी भी डीलरशिप से खरीद सकते हैं।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link