अखिल भारतीय पी.सी. बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

अखिल भारतीय पी.सी. बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ…

उत्तराखंड

अखिल भारतीय पी.सी. बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ…

शिवालिक पर्वतमाला के मध्य स्थित खूबसूरत कासीगा स्कूल में सभी क्रिकेट प्रेमियों का पुन: स्वागत है ! जहाँ विश्वभर के क्रिकेटप्रेमी मौसम के बदलते तेवर और बढ़ते तापमान में इन दिनों आई.पी.एल २०-२० मैच का आनंद उठा रहें हैं, वहीं कासीगा स्कूल ने भी देश को होनहार क्रिकेटर प्रदान करने की मंशा से तथा खिलाडियों को ऊर्जावान बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय पी.सी. बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है |

वस्तुतः प्रत्येक व्यक्ति में कुछ अलग करने की आग होती है जो उसे नींद से जगाये रखती है और अपनी आंतरिक ऊर्जा के स्फुरण द्वारा प्रेरित वह व्यक्ति चैम्पियन बनने की जिद में जुट जाता है – इसी चिंतन को आधार प्रदान करने के लिए देहरादून की सुरम्य वादियों के बीच कासीगा स्कूल में अखिल भारतीय पी.सी. बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आरम्भ से हो रहा है |

यह टूर्नामेंट कासीगा स्कूल के चेयरमैन श्री रमेश बत्ता के सपनों का प्रतिफलन है, जिसे उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय प्रकाश चंद बत्ता की स्मृति के रूप में स्थापित किया है | बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री रमेश बत्ता स्वयं एक उत्साही खिलाड़ी हैं और उनकी संकल्पना यह है कि छात्रों को टूर्नामेंट में प्रतिभाग कराकर, उनकी क्षमता एवं दक्षता को उन्नति देकर देश को उत्कृष्ट खिलाडी प्रदान किये जायें | अखिल भारतीय पी.सी बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट इसी सृजनात्मक सोच का सुनहरा क्रियान्वयन है !

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि, कासीगा स्कूल के चेयरमैन रमेश बत्ता ने उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक सुविधाओं से संपन्न कासीगा स्कूल का क्रिकेट मैदान ‘द ओवल’ अपनी विशेषताओं के लिए विख्यात है | इन्ही विशेषताओं के कारण बी सी सी आई से प्रमाणित इस मैदान ने विजय हज़ारे तथा रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच की मेजवानी की है | इस अवसर पर विद्यालय के हेडमास्टर श्री राशीद शर्फुद्दीन ने अपने अभिभाषण में सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दीं और उत्कृष्ट टीम के जीत की कामना की |

वस्तुत: यह क्रिकेट मैदान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी की क्षमता एवं गुणवत्ता रखता है और अरुण जेटली मैदान, दिल्ली तथा आई एस बिन्द्रा मैदान, मोहाली से भी बड़ा है | राष्ट्रीय स्तर के अनेक नामचीन खिलाडियों ने इस पिच पर खेलने का आनंद उठाया है और स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर व जर्सी फिल्मों में भी इसकी ख़ूबसूरती को प्रदर्शित किया गया है | चेयरमैन श्री रमेश बत्ता के संरक्षण में कासीगा स्कूल का यह क्रिकेट मैदान स्तरीयता में देशभर के सभी विद्यालयों में अपना अन्यतम स्थान रखता है तथा हमेशा मैचों की मांग में बना रहता है !

यह भी पढ़ें 👉  एम्स में शुरू हुई पैक्स स्कैन की सुविधा, केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने किया उद्घाटन

पी.सी. बत्ता क्रिकेट टूर्नामेंट के इस महाकुम्भ में कासीगा की टीम सहित उत्तराखंड, महाराष्ट्र , हरियाणा, और मध्य प्रदेश की 11 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं जिनकी नजर विद्यालयी क्रिकेट स्पर्धा में लब्धप्रतिष्ठित अखिल भारतीय पीसी बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट’ के खिताब पर टिकी रहेंगी । प्रति वर्ष टीमों के उत्साह में वृद्धि को देखकर ऐसा लगता है कि चेयरमैन श्री रमेश बत्ता की संकल्पना को स्वरूप मिल रहा है |

यह भी पढ़ें 👉  पंजाब किंग्स ने डिफेंड किया आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर, केकेआर 95 रनों पर सिमटी

१५ अप्रैल २०२५ को उद्घाटन मैच सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल (टीम 1) और वेल्हम बॉयज़ स्कूल (टीम 2) के बीच खेला गया जिसमें सेलाकुई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में १७३ रन बनाये लेकिन वेल्हम बॉयज़ स्कूल की पारी २० ओवर में १३१ रन बनाकर ही सिमट गई और सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल को पहले ही लीग मैच में आसान जीत हासिल हुई |

पहले दिन के दूसरे मैच में कासीगा स्कूल ने ने वुडस्टॉक को 81 रनों से हराया। कासिगा स्कूल के विक्रमादित्य को 69 रन बनाने और 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

निश्चय ही ‘अखिल भारतीय पी.सी बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट’ भारत भर के सुप्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूलों के प्रतिभावान छात्रों को खिलाडियों के रूप में पहचान दिलाकर उनके स्तर को उन्नत करने के अपने संकल्प में सफल हो रहा है |

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link